वाराणसीः रेलवे कर्मचारियों को बोनस न पर आल इण्डिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के आह्वान पर एन.ई. रेलवे मजदूर यूनियन के द्वारा रेल प्रबंधक कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया. जिले के लहरतारा स्थित रेल प्रबंधक कार्यालय पर उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के बैनर तले कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के द्वारा बोनस न दिए जाने को लेकर नाराजगी जाहिर की.
वाराणसी: बोनस न मिलने पर रेलवे कर्मचारी खफा, चक्काजाम करने की चेतावनी
यूपी के वाराणसी जिले में एन.ई. रेलवे मजदूर यूनियन के सदस्यों ने बोनस न मिलने को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही रेल प्रबंधक कार्यलय पर पहुंच कर जमकर नारेबाजी की. रेलवे कर्मचारियों का कहना है कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो आगामी 22 अक्टूबर को भारतीय रेल का चक्का जाम कर दिया जाएगा.
प्रतिवर्ष पहले ही हो जाती थी घोषणा
रेलवे द्वारा दीपावली के पूर्व प्रतिवर्ष कर्मचारियों को बोनस दिया जाता है. इस बार अभी तक बोनस की घोषणा न होने से कर्मचारियों में आक्रोश का माहौल है. कर्मचारियों के अनुसार नवरात्रि से पहले ही हरवर्ष बोनस की घोषणा हो जाती है. मगर इस बार किसी प्रकार की घोषणा नहीं की गई है. इस विरोध प्रदर्शन में रेलकर्मियों ने केंद्र सरकार के साथ रेलवे मंत्रालय के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
22 अक्टूबर से चक्काजाम की चेतावनी
इस संबंध में एन.ई.रेलवे के मंडल अध्यक्ष एन.बी. सिंह ने बताया कि बोनस की मांग को लेकर ये एक सूत्रीय कार्यक्रम है, जिसमें आज जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि बनारस मंडल में सिवान, छपरा, गाजीपुर, बलिया, भटनी और इलाहबाद सिटी के अलावा सभी जगहों पर बोनस न मिलने पर विरोध किया जा रहा है.
इसके अलावा उन्होंने कड़े तौर पर कहा कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो आगामी 22 अक्टूबर को भारतीय रेल का चक्का जाम कर दिया जाएगा.