उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर वाराणसी रेलवे प्रशासन अलर्ट, रवाना होने से पहले सेनेटाइज की गई पूरी ट्रेन - कोरोनावायरस समाचार

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कोरोना वायरस को लेकर रेलवे प्रशासन सतर्क है. दरअसल रेलवे प्रशासन सभी ट्रेनों को सैनीटाइज करने का काम कर रहा है.

corona virus
कोरोना को लेकर रेलवे अलर्ट.

By

Published : Mar 17, 2020, 10:00 PM IST

वाराणसी: देश में फैले कोरोना वायरस की दहशत के कारण मंगलवार को पूर्वोत्तर रेलवे के अंडर में चलने वाली शिवगंगा एक्सप्रेस को मंडुवाडीह स्टेशन से रवाना होने से पहले पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया. एसी फर्स्ट क्लास से लेकर जनरल बोगी तक को पहले सैनीटाइज करने के बाद बोगी के अंदर सीट और हैंडल्स तक को साफ करने का काम रेलवे ने मैनपावर के साथ किया.

कोरोना को लेकर रेलवे अलर्ट.


ट्रेनों को सैनिटाइज करने का काम किया गया
वाराणसी के मंडुवाडीह स्टेशन से दिल्ली के लिए कई ट्रेनें संचालित होती हैं. दिल्ली जाने वाले पैसेंजर्स की संख्या अन्य स्टेशनों पर उतरने के पैसेंजर्स की संख्या से काफी ज्यादा है. यही वजह है कि वाराणसी से रवाना होने से पहले शिवगंगा एक्सप्रेस को पूरी तरह से सैनिटाइज करने का काम किया गया. पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि शिवगंगा के अलावा इस रूट पर या अन्य रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों को सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-कोरोना को लेकर प्रशासन सतर्क, सार्वजनिक जगहों पर अलर्ट जारी

ट्रेनों के अंदर से पर्दे और कंबल हटाए गए
रेलवे की तरफ से कोरोना वायरस से बचाव के लिए किए जा रहे इन इंतजामों से पैसेंजर भी काफी संतुष्ट दिखाई दिए. पैसेंजर का कहना है कि रेलवे प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. वहीं पहले से आए आदेश के बाद अब रेलवे ने सभी ट्रेनों के अंदर से पर्दे और कंबल हटाने का काम कर दिया है और एसी का टेंपरेचर भी 28 डिग्री सेल्सियस पर सेट कर दिया गया है ताकि पैसेंजर्स को कंबल की जरूरत न पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details