उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: लॉकडाउन में शराब की कालाबाजारी, सिपाही समेत दो गिरफ्तार - varanasi lockdown update

वाराणसी में लॉकडाउन के दौरान शराब कालाबाजारी की बात सामने आ रही है. पुलिस ने ऐसी ही सूचनाओं के आधार पर छापेमारी की, जहां से कई पेटी शराब बरामद हुई है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो की गिरफ्तारी की है, जिसमें से एक पीआरवी का सिपाही प्रमोद कुमार भी शामिल है.

varanasi
पुलिस रेड

By

Published : Apr 22, 2020, 9:24 AM IST

वाराणसी:लॉकडाउन कोविड-19 के कहर को देखते हुए प्रशासन ने नशे की चीजों की बिक्री बंद कर दी है. चाहे पान गुटखा या मसाला हो या फिर शराब, इन सारी चीजों की बिक्री बंद होने के बाद इनकी कालाबाजारी जोरों से हो रही है. इसी सूचना पर आज प्रशासनिक अधिकारियों ने शहर के सारनाथ थाना क्षेत्र में एक घर पर छापेमारी की, जहां से 6 पेटी शराब बरामद हुई. इसे ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा था. पुलिस ने यहां से एक व्यक्ति को पकड़ा है. पकड़े गए शराब तस्कर की निशानदेही पर कैंट इलाके में पुलिस और आला अधिकारियों ने एक शराब कारोबारी के गोदाम पर छापा मारा है, जो कार्रवाई देर रात तक जारी रही और रजिस्टर का मिलान गोदाम में रखी शराब से किया जा रहा है.

raw thumbnail

इस मामले में पुलिस ने पीआरवी के सिपाही प्रमोद कुमार समेत सारनाथ के अकथा क्षेत्र से पार्षद का चुनाव लड़ चुके प्रवीण शुक्ला को गिरफ्तार किया है. सिपाही 5 दिन की छुट्टी पर था और भेलूपुर थाने से पीआरवी की गाड़ी से अटैच था. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि सिपाही वर्दी पहनकर शराब की सप्लाई कर रहा था. शराब की जो 6 पेटियां बरामद हुई हैं, वह एक फोर व्हीलर से बरामद हुई हैं, जिसे सप्लाई करने की तैयारी की गई थी, दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सिपाही को निलंबित कर दिया गया है. वही तीन लोग मौके से भाग निकले हैं.

वहीं इस मामले में पुलिस ने सारनाथ थाने में सिपाही समेत 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है जबकि कैंट थाने में मकबूल आलम स्थित शराब कारोबारी राजेन्द्र गुप्ता समेत उसके दामाद व दो अन्य कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.

गोदाम पर पुलिस ने की रेड
कैंट थाना क्षेत्र के जिला जेल के सामने राजेंद्र गुप्ता नामक व्यक्ति के शराब के गोदाम पर जिला प्रशासन ने छापा मारा है. यह छापा उस समय पड़ा जब सारनाथ थाना प्रभारी ने सारनाथ थाना क्षेत्र के आशापुर चौराहे के बगल में अवैध रूप से शराब बेचे जाने की सूचना मिली. इस सूचना के आधार पर जब सारनाथ पुलिस ने बताए गए स्थान पर छापा मारा तब वहां से 6 पेटी लगभग 48 बोतल कई ब्रांड की शराब बरामद हुई और पूछताछ के बाद जिला जेल के सामने गोदाम से शराब मिलने की बात पता चली.

35 लाख कैश बरामद
सूचना पर एसपी सिटी, सारनाथ थाना प्रभारी, थाना कैंट प्रभारी, चौकी प्रभारी नदेसर भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर गोदाम को चारों तरफ से घेर कर जांच करने लगे. जांच के दौरान मौके पर 35 लाख से ऊपर कैश की बरामदगी हुई है. लॉकडाउन के दौरान कहां से इतने सारे रुपये इस गोदाम में आए, इसकी जांच जारी है. प्रारंभिक सूचना और जांच पर शराब के गोदाम में विभिन्न नामी गिरामी ब्रांड्स के खाली डिब्बे भी मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details