वाराणसी : लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में बनारस में मतदान होना है. चुनाव साधने के लिए राहुल-प्रियंका बनारस में रोड शो करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस को मजबूत करने के साथ ही पूर्वांचल में अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी 6 मई को पांचवें चरण के मतदान पूरे होने के बाद बनारस में डेरा डालेंगे.
- छठे और सातवें चरण के चुनाव में बनारस समेत पूर्वांचल की अन्य सीटों पर कांग्रेस की मजबूती के लिए पूरा मास्टर प्लान तैयार.
- मास्टर प्लान के तहत शहरी क्षेत्र में प्रचार की जिम्मेदारी प्रियंका गांधी की और ग्रामीण क्षेत्रों में राहुल गांधी करेंंगे प्रचार
- सबसे बड़ी बात यह है कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस के दोनों दिग्गज रोड शो करेंगे.
- एक रोड शो उसी तर्ज पर होगा, जैसे प्रधानमंत्री मोदी के रूट निर्धारित किए गए थे यानी लंका से लेकर गोदौलिया होते हुए कचहरी तक.
- दूसरा रोड शो ग्रामीण क्षेत्रों में चांदपुर चौराहे से लोहता होते हुए जंसा तक जाएगा.
- प्रस्तावित पूर्वांचल दौरे के मद्देनजर एसपीजी की टीम ने शुक्रवार को बनारस पहुंच कर शनिवार रात तक इन सभी रूटों की तैयारियों का जायजा लिया.
- 6 मई के बाद प्रियंका और राहुल कभी भी वाराणसी पहुंच सकते हैं और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ बनारस से ताल ठोक रहे कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय के लिए पूरी ताकत झोंक कर कांग्रेस को मजबूती देने का काम करेंगे.