वाराणसीःअंशजल फाउंडेशन और संभव पैरा स्पोर्ट्स एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में दिव्यांगों के लिए रेस का आयोजन किया जाएगा. 13 जनवरी को दोपहर 12 बजे से काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर स्थित स्वतंत्रता भवन से दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर रेस का आयोजन किया जाएगा.
आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए खेल का आयोजन
डॉ ऋतु गर्ग ने बताया इस रेस का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगों के आत्मविश्वास को बढ़ाना है. ऐसे सभी दिव्यांग जो ज्यादा घर से बाहर नहीं निकलते, उनको भी मुख्यधारा में जोड़ना है. उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं में जीत या हार मायने नहीं रखती, बल्कि प्रतिभाग करना ही सबसे महत्वपूर्ण है. डॉ गर्ग ने कहा कि आगे ऐसे और भी आयोजन कर ज्यादा से ज्यादा दिव्यांग प्रतिभागियों को मौका दिया जाएगा.
दिव्यांगों को मुख्य धारा से जोड़ने की कोशिश
डॉ ऋतु गर्ग ने कहा शहर के ज्यादा से ज्यादा प्रबुद्ध व्यक्तियों को इस दिव्यांग व्हील चेयर रेस के आयोजन में उपस्थित होने के लिए आमंत्रित किया गया है. जिससे प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ सके और ऐसे सभी खिलाड़ी अपने आपको समाज की मुख्यधारा से जोड़ते हुए खुद को गौरवान्वित महसूस कर सकें. संतोष पांडे जी स्वयं एक दिव्यांग हैं, लेकिन अपने हौसले की बदौलत सभी दिव्यांगों को हमेशा प्रेरित करते हैं.
जीतने वाले प्रतिभागी होंगे सम्मानित
दिव्यंगो की काउंसलिंग करके मनोबल बढ़ाने वाले बृजेश चंद्र पाठक ने बताया कि आगे भी भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम दिव्यांगों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए किए जाते रहेंगे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दंडी स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती, श्री काशी अग्रवाल समाज के सभापति अशोक अग्रवाल, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर डॉ आनंद चौधरी, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश मिश्रा होंगे. वहीं जीतने वाले प्रतिभागी को प्रथम पुरस्कार 5 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार तीन हजार रुपए और तीसरे पुरस्कार पाने वाले प्रतिभागी को दो हजार रुपए पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे.