वाराणसीः क्वींस क्लब की महिलाओं ने दुर्गाकुंड स्थित वृद्धाश्रम में रहने वाली वृद्ध महिलाओं संग पहले रंगोली बनाई और फिर दिए जलाकर पटाखे फोड़े. उसके बाद मिठाइयां खिलाकर उनके बीच दिवाली की खुशी मनाई.
पढ़ेंः-वाराणसी: नरक चतुर्दशी पर करें यम को दीपदान, अकाल मृत्यु के भय से मिलेगा निदान
क्वींस क्लब की अध्यक्षा रजनी गुप्ता ने बताया कि आज छोटी दीपावली को जहां लोग अपने परिवार के साथ मनाते हैं. हम लोगों ने सोचा कि हम ऐसी माताओं के साथ इस खुशी के पर्व को मनाएं जो खुद को अकेला महसूस करती हैं. इनके साथ दीपावली मना कर हमें बहुत ही खुशी मिली. इनके साथ दीपावली मनाने से ये लोग भी काफी खुश हैं.