वाराणसी: प्रदेश के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना रविवार को नया शहर के तेलियाबाग प्राथमिक स्कूल में पौधरोपण करने पहुंचे थे. इस दौरान उनसे खस्ताहाल सड़क देखने का आग्रह करना एक भाजपा कार्यकर्ता को महंगा पड़ गया. विधायक रविंद्र जायसवाल ने उसे मंत्री के सामने ही कांग्रेस का एजेंट बता दिया, इससे नाराज भाजपा कार्यकर्ता गाली-गलौज पर उतर आए. इस दौरान मीडियाकर्मियों से धक्का-मुक्की और हाथापाई भी की गई. इसके अलावा एक पार्षद पति ने मीडिया कर्मियों को जान से मारने की धमकी तक दे डाली.
मामला तब गरमाया जब नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना के पौधरोपण के बाद इलाके के भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक सड़क की दुर्दशा के खिलाफ उनका ध्यान खींचना चाहा. भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनसे सड़क का निरीक्षण करने को कहा.
बीजेपी कार्यकर्ताओं को बताया कांग्रेस का एजेंट-
इस दौरान बीच में खड़े भाजपा के शहर उत्तरी विधायक रविंद्र जायसवाल ने कहा कि ऐसी कोई समस्या नहीं है. कार्यकर्ता जब इस पर नहीं माने और मंत्री जी से सड़क देखने की बात पर अड़ गए तो रविंद्र जयसवाल ने तुरंत ही कहा कि तुम सब कांग्रेस के एजेंट हो और अजय राय के नामांकन में मौजूद थे.