उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीडब्ल्यूडी ने 40 मकानों के आगे बनी रैंप तोड़ी, जानें क्यों उठाया कदम - मकानों के आगे बना रैंप हटाया

वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र में अवैध रूप से बनाए गए अवैध रैंप निर्माण को पीडब्ल्यूडी ने बुधवार को तोड़ दिया. यह कार्रवाई पुलिस की मौजूदगी में की गई.

मकान के आगे बना रैंप हटवाया.
मकान के आगे बना रैंप हटवाया.

By

Published : Mar 3, 2021, 7:06 PM IST

वाराणसी : जिले के पहड़िया चौकी क्षेत्र के सारनाथ में मकान मालिकों ने अवैध रूप से सड़क पर रैंप बना लिए थे. पीडब्ल्यूडी की टीम ने बुधवार को इन रैंप को ध्वस्त कर दिया. यह कार्रवाई पुलिस की मौजूदगी में की गई.

मकान के आगे बना रैंप हटवाया.

40 मकानों की रैंप तोड़ी गई

पहड़िया चौकी क्षेत्र के सारनाथ स्थित श्रीनगर कॉलोनी में पीडब्ल्यूडी की सड़क पर कॉलोनीवासियों ने अवैध रूप से रैंप बना ली थी. इसकी आड़ में लोगों ने सड़क पर अतिक्रमण कर लिया था. इसकी शिकायत कॉलोनी के ही महामंत्री अनिल जायसवाल और अन्य लोगों ने जिला अधिकारी को पत्र लिखकर किया गया था. प्रार्थना पत्र में लिखा गया था कि 25 फीट सड़क की चौड़ाई होने के बावजूद भी दो गाड़ियां एक साथ नहीं पास हो पाती हैं. एसडीएम के आदेश पर बुधवार को थाना उपनिरीक्षक रामानंद यादव, पीडब्ल्यूडी के जेई आलोक पांडे और नइम आलम के नेतृत्व में बुलडोजर से लगभग 40 मकानों से सड़क का रैंप हटवा दिया गया.

इसे भी पढ़ें-जेल से फोन कर धमकी देने के मामले की जांच, बोले जेल से नहीं हुआ फोन

'नाली बनाने के लिए तोड़े गए रैंप'

पीडब्ल्यूडी के जेई आलोक पांडे ने बताया कि कॉलोनी में विभाग द्वारा सड़क निर्माण और नाली निर्माण का कार्य कराया जा रहा है. इस स्थान पर कई मकान मलिकों ने मकान से लेकर सड़क तक रैंप बनाकर अतिक्रमण कर लिया गया था. इससे नाली निर्माण के कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही थी. अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाया गया हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details