वाराणसी : जिले के पहड़िया चौकी क्षेत्र के सारनाथ में मकान मालिकों ने अवैध रूप से सड़क पर रैंप बना लिए थे. पीडब्ल्यूडी की टीम ने बुधवार को इन रैंप को ध्वस्त कर दिया. यह कार्रवाई पुलिस की मौजूदगी में की गई.
40 मकानों की रैंप तोड़ी गई
पहड़िया चौकी क्षेत्र के सारनाथ स्थित श्रीनगर कॉलोनी में पीडब्ल्यूडी की सड़क पर कॉलोनीवासियों ने अवैध रूप से रैंप बना ली थी. इसकी आड़ में लोगों ने सड़क पर अतिक्रमण कर लिया था. इसकी शिकायत कॉलोनी के ही महामंत्री अनिल जायसवाल और अन्य लोगों ने जिला अधिकारी को पत्र लिखकर किया गया था. प्रार्थना पत्र में लिखा गया था कि 25 फीट सड़क की चौड़ाई होने के बावजूद भी दो गाड़ियां एक साथ नहीं पास हो पाती हैं. एसडीएम के आदेश पर बुधवार को थाना उपनिरीक्षक रामानंद यादव, पीडब्ल्यूडी के जेई आलोक पांडे और नइम आलम के नेतृत्व में बुलडोजर से लगभग 40 मकानों से सड़क का रैंप हटवा दिया गया.