वाराणसी:जिले के पीडब्ल्यूडी विभाग में उस समय हड़कंप मच गया जब ठेकेदार अवधेश श्रीवास्तव ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से अपने आपको गोली मारकर आत्महत्या कर ली. वहीं मौके पर मौजूद विभाग के लोग ठेकेदार को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं मौके पर विभागीय लोगों से जब पूछा गया कि घटना की वजह क्या है तो लोगों का कहना है कि काफी दिनों से ठेकेदार पैसे को लेकर परेशान था और अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर काटता था.
पैसा न मिलने की वजह से हो सकता है कि उसने अपने आप को गोली मार ली. यही नहीं एक बात और भी सामने आ रही है कि लगभग 20 करोड़ का ठेका 90 परसेंट कंप्लीट कर देने के बाद जब पैसे को लेने ठेकेदार पहुंचा तो पैसा न मिलने की वजह से ठेकेदार ने अपने आप को गोली मार ली.
जानिए क्या है पूरा मामला
- जिले के पीडब्ल्यूडी विभाग की घटना है.
- ठेकेदार अवधेश श्रीवास्तव ने चीफ इंजीजियर के ऑफिस में अपनी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
- मौके पर मौजूद विभाग के लोग ठेकेदार को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.