उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता के कक्ष में ठेकेदार ने गोली मारकर की आत्महत्या

यूपी के वाराणसी में ठेकेदार ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

आनंद कुलकर्णी,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

By

Published : Aug 28, 2019, 3:05 PM IST

वाराणसी:जिले के पीडब्ल्यूडी विभाग में उस समय हड़कंप मच गया जब ठेकेदार अवधेश श्रीवास्तव ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से अपने आपको गोली मारकर आत्महत्या कर ली. वहीं मौके पर मौजूद विभाग के लोग ठेकेदार को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं मौके पर विभागीय लोगों से जब पूछा गया कि घटना की वजह क्या है तो लोगों का कहना है कि काफी दिनों से ठेकेदार पैसे को लेकर परेशान था और अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर काटता था.

पैसा न मिलने की वजह से हो सकता है कि उसने अपने आप को गोली मार ली. यही नहीं एक बात और भी सामने आ रही है कि लगभग 20 करोड़ का ठेका 90 परसेंट कंप्लीट कर देने के बाद जब पैसे को लेने ठेकेदार पहुंचा तो पैसा न मिलने की वजह से ठेकेदार ने अपने आप को गोली मार ली.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले की दी जानकारी.

जानिए क्या है पूरा मामला

  • जिले के पीडब्ल्यूडी विभाग की घटना है.
  • ठेकेदार अवधेश श्रीवास्तव ने चीफ इंजीजियर के ऑफिस में अपनी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
  • मौके पर मौजूद विभाग के लोग ठेकेदार को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दरअसल काफी दिनों से दफ्तर के चक्कर काटते-काटते अवधेश श्रीवास्तव नामक ठेकेदार काफी परेशान था और कई बार अधिकारियों से गुहार भी लगाई थी. मगर जब पैसा नहीं मिला तो उसने मुख्य अभियंता से बात करने की कोशिश की. जब कुछ भी हासिल होता नहीं दिखा तो पीडब्ल्यूडी ठेकेदार ने सिर में अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार ली.

पढ़ें:तीन शातिर बाइक चोर गिरफ्तार, 11 मोटरसाइकिल बरामद

जिस तरह से पूरी घटना हुई है यह बेहद ही संजीदा है और जांच का विषय है. जांच के बाद ही जो चीजें सामने आएंगी उसके बारे में बताया जा सकता है. हालांकि मौके पर मिली चीजों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और जांच कर रही है.
-आनंद कुलकर्णी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details