वाराणसी: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की वाराणसी शाखा ने एक नई पहल की है, जिससे लोगों में एक नई उम्मीद जगी है. अमेरिकी तकनीक पर आधारित ऑटोमेटिक सेल्स सेपरेशन मशीन स्थापित करने के साथ ही आईएमए पूर्वांचल का पहला ब्लड बैंक बन गया है, जहां पर तीन अलग-अलग मशीनें स्थापित की गई हैं.
IMA वाराणसी बना पूर्वांचल का पहला ल्यूको रिड्यूस ब्लड बैंक - इंडियन मेडिकल एसोसिएशन
उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की शाखा में अमेरिकी तकनीक पर आधारति तीन ऑटोमेटेड सेल्स सेपरेशन मशीन स्थापित की गई हैं. अब आईएमए पूर्वांचल का पहला ल्यूको रिड्यूस ब्लड बैंक बन गया है. इससे वाराणसी सहित पूर्वांचल के कई जिलों के लोग फायदा उठा सकेंगे.
आईएमए सचिव ने बताया कि डेंगू के मरीजों को अधिक प्लेटलेट्स की जरूरत होती है. मरीज को जितने यूनिट प्लेटलेट्स चाहिए, उतने डोनर का प्रबंध करना होता है. मगर अब इस मशीन के जरिए जिन लोगों को अधिक प्लेटलेट्स की जरूरत होगी, वह एक डोनेशन देकर तीन प्लेटलेट्स प्राप्त कर सकते हैं. इस मशीन में क्वाड्रपल ब्लड बैग का इस्तेमाल कर एक बार में ब्लड के प्लेटलेट्स, प्लाज्मा, पीआरबीसी भी निकाली जा सकती है. इस तकनीक से ब्लड ग्रुपिंग, क्रॉस मैचिंग ऑटोमेटिक तरीके से की जाएगी.