वाराणसी:पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है. लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी सिलसिले में धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में भी कोरोना वायरस से बचाव के लिए अनोखे तरीके अपनाए जा रहे हैं. बनारस के प्रसिद्ध तुलसी घाट पर कठपुतली के माध्यम से कोरोना वायरस से कैसे बचा जाए, इसको लेकर लोगों को जागरूक किया गया.
वाराणसी: कठपुतली के माध्यम से कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता अभियान
वाराणसी जिले में कोरोना वायरस के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए कठपुतली का सहारा लिया जा रहा है. कठपुतली के माध्यम से रामायण का मंचन किया जा रहा है. साथ ही कोरोना से बचाव और नहीं डरने का सुझाव भी दिया जा रहा है.
वाराणसी: कठपुतली के माध्यम से कोरोनावायरस को लेकर जागरूकता अभियान
कठपुतली मंचन का क्रम आगे भी जारी रखा जाएगा. 5 घाटों पर कठपुतली का मंचन किया जाएगा. उसके बाद जिला प्रशासन जहां अनुमति देगा वहां पर किया जाएगा.
-डॉ. विजय नाथ मिश्र, प्रोफेसर, बीएचयू