उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: कठपुतली के माध्यम से कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता अभियान - covid-19 awareness programme

वाराणसी जिले में कोरोना वायरस के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए कठपुतली का सहारा लिया जा रहा है. कठपुतली के माध्यम से रामायण का मंचन किया जा रहा है. साथ ही कोरोना से बचाव और नहीं डरने का सुझाव भी दिया जा रहा है.

कठपुतली के माध्यम से कोरोनावायरस को लेकर जागरूकता अभियान,
वाराणसी: कठपुतली के माध्यम से कोरोनावायरस को लेकर जागरूकता अभियान

By

Published : Mar 19, 2020, 12:13 PM IST

वाराणसी:पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है. लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी सिलसिले में धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में भी कोरोना वायरस से बचाव के लिए अनोखे तरीके अपनाए जा रहे हैं. बनारस के प्रसिद्ध तुलसी घाट पर कठपुतली के माध्यम से कोरोना वायरस से कैसे बचा जाए, इसको लेकर लोगों को जागरूक किया गया.

वाराणसी: कठपुतली के माध्यम से कोरोनावायरस को लेकर जागरूकता अभियान
कठपुतलियों के जरिए रामायण का शानदार मंचन किया गया. जिसमें कोरोना को रावण बनाया गया है. और भगवान राम स्वयं लोगों को जागरूक कर रहे हैं, कि कोरोनावायरस से आप कैसे बच सकते हैं. कठपुतलियों के इस कार्यक्रम का मंचन आगे भी काशी के कई घाटों में कराया जाएगा.

कठपुतली मंचन का क्रम आगे भी जारी रखा जाएगा. 5 घाटों पर कठपुतली का मंचन किया जाएगा. उसके बाद जिला प्रशासन जहां अनुमति देगा वहां पर किया जाएगा.

-डॉ. विजय नाथ मिश्र, प्रोफेसर, बीएचयू

ABOUT THE AUTHOR

...view details