वाराणसी: जिले में बहुत जल्द पब्लिक लाइब्रेरी की स्थापना होने जा रही है. इसके लिए केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने पहल करते हुए पंचायती राज व्यवस्था के तहत लाइब्रेरी की स्थापना का प्रस्ताव डीएम को दिया है. बनारस के हर ब्लाक, गांव सहित शहर में जनता पुस्तकालय की स्थापना होगी. देश में तमाम पुस्तकालयों को म्यूजियम की तरह चलाने वाले केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने पहल करते हुए पंचायती राज व्यवस्था के तहत पहली बार लाइब्रेरी की स्थापना का प्रस्ताव डीएम कौशल राज शर्मा को दिया है. वही बनारस को इस पहल से अपनी साहित्यिक विरासत को सहेजने में भी मदद मिलेगी.
पुस्तकालय में मिलेगी यह पुस्तकें
त्रिस्तरीय व्यवस्था के तहत पब्लिक लाइब्रेरी में साहित्य व संस्कृति के साथ-साथ खेती किसानी सहित प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकें उपलब्ध होंगी. इस प्रस्ताव को अमलीजामा पहनाने के लिए राज्य सरकार की अनुमति का अब इंतजार है. राज्य सरकार से हरी झंडी मिली तो संस्कृति मंत्रालय व राज्य सरकार द्वारा 60:40 वित्तीय सहायता के अनुपात में लाइब्रेरी का संचालन होगा.