वाराणसी : पुलवामा आतंकी हमले के बाद देशवासियों में गुस्से की लहर थमने का नाम नहीं ले रही है. काशी के प्रसिद्ध भारत माता मंदिर में आतंकी हमले को लेकर आक्रोश जताते हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लेकर पीएम मोदी से पाकिस्तान चलने की अपील की.
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शविपाल यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के कार्यकर्ताओं ने पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में पोस्टर मार्च निकाला. इस दौरान प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के कार्यकर्ताओं ने कहा कि पीएम मोदी को एक बार फिर से सर्जिकल स्ट्राइक कर देनी चाहिए. यही नहीं पीएम मोदी को अब पाकिस्तान के खिलाफ मोर्चा खोल देना चाहिए.
विरोध प्रदर्शन करते प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के कार्यकर्ता. CRPF जवानों पर हुए आत्मघाती हमले पर आक्रोश जताते हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान चलकर कराची में तिरंगा लहराने की अपील की. यही नहीं का पीएसपीएल कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध छेड़ने की अपील की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि पूरा देश इस बात पर पीएम मोदी का समर्थन करता हैं. उन्हें पाकिस्तान को उसकी जगह दिखा देनी चाहिए.
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के कार्यकर्ताओं ने कहा कि कराची पर जब तक तिरंगा नहीं फहर जाएगा तब तक यहां आग ठंडी नहीं होगी. हमारे जवानों की शहादत बेकार नहीं जानी चाहिए. अजहर मसूद को जब तक मौत नहीं मिल जाएगी, तब तक हमारे जवानों की आत्मा को शांति नहीं मिलेगी और वो काम जल्द से जल्द होना चाहिए.