वाराणसी: कोरोना वायरस की रोकथाम और उपचार से संबंधित विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं स्वास्थ्य विभाग भारत सरकार के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराए जाने के संदर्भ में मंगलवार को सर्किट हाउस सभागार में कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर कहा कि लापरवाही करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही मरीजों को न्यूनतम समय में एंबुलेंस समेत तमाम चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.
मरीजों को कम समय में अस्पताल पहुंचाना पहली प्राथमिकता
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कहा कि लोगों को कम समय में एंबुलेंस मिले और वो सही समय पर अस्पताल पहुंचें, यह उनकी पहली प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि इलाज के लिए निर्धारित अस्पताल में पहले से ही सूचना होनी चाहिए, जिससे मरीज को एंबुलेंस में इंतजार न करना पड़े. अस्पताल पहुंचते ही मरीज को बेड मिल जाए और इलाज शुरू हो सके.
शवों को घाटों पर पहुंचाने के लिए नि:शुल्क व्यवस्था