वाराणसी: बिजली को लेकर 15 दिनों तक चलने वाले बुनकरों का धरना प्रदर्शन और उपवास लगातार जारी है. जिले में आज इस प्रदर्शन के तीसरे दिन बुनकरों ने उपवास रखकर अपना विरोध दर्ज कराया. वहीं समाजवादी पार्टी के नेताओं ने भी जिलाधिकारी से मुलाकात कर बुनकरों की मांग को पूरा करने की अपील की. जिले में बुनकर हर रोज नए-नए तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं. बुनकरों के इस प्रदर्शन को लेकर राजनीति भी गरमाती जा रही है. अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी भी ट्विटर पर बुनकरों का समर्थन कर चुके हैं.
बुनकरों के बिजली के फ्लैट-रेट को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समाप्त किये जाने के विरोध मे बुनकरों के प्रदेश स्तरीय अनिश्चितकालीन हड़ताल के तीसरे दिन पार्षद रमजान अली ने अपने आवास पर बुनकरों के साथ एक दिवसीय सामूहिक उपवास रखा. बुनकरों के द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार की सद्बुद्धि के लिए दुआ भी की गयी ताकि सरकार बुनकरों के फ्लैट-रेट को पुनः वापस कर दे.