उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में एलआईसी कर्मचारियों ने निजीकरण के खिलाफ बनाया मानव श्रृंखला - protest against privatization of lic in varanasi

वाराणसी में एलआईसी कर्मचारियों ने एलआईसी के निजीकरण के खिलाफ मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया. कर्मचारियों का कहना है कि जब तक सरकार अपने फैसले नहीं बदलेगी, विरोध जारी रहेगा.

वाराणसी में एलआईसी कर्मचारियों ने निजीकरण के खिलाफ बनाया मानव श्रृंखला
वाराणसी में एलआईसी कर्मचारियों ने निजीकरण के खिलाफ बनाया मानव श्रृंखला

By

Published : Sep 14, 2020, 5:42 PM IST

वाराणसी:पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भेलूपुर स्थित एलआईसी कार्यालय से एलआईसी कर्मचारियों ने केंद्र सरकार द्वारा निजीकरण के विरोध में मानव श्रृंखला बनाकर अपना विरोध दर्ज कराया. निजीकरण बंद करो का हाथों में पोस्टर लेकर लगभग 100 से अधिक कर्मचारियों ने मानव श्रृंखला बनायी.

यह है मामला
भारतीय जीवन बीमा में सरकार की हिस्सेदारी कम करने की प्रक्रिया शुरू करने के संबंध में खबरों और सरकार की कोशिशों से एलआईसी कर्मचारी व्यथित और चिंतित हैं. आरोप है वित्त मंत्रालय के अंतर्गत निवेश एवं सार्वजनिक वित्तीय संस्थान में अपने हिस्से की पूंजी एक निश्चित भाग को बेचने की प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया है.

एलआईसी मजदूर संघ के मंडल अध्यक्ष नारायण चटर्जी ने बताया हम लोग आज केंद्र सरकार द्वारा निजीकरण किए जाने का विरोध कर रहे हैं. रेल जैसी संस्था का निजीकरण किया जा रहा है. शेयर मार्केट में एलआईसी की सूचीबद्धता और एलआईसी में सरकारी हिस्सेदारी को कम करने के सरकार के प्रयासों के संबंध में आज हम लोगों ने यह मानव श्रंखला बनाई है. जब तक सरकार सरकारी संस्थानों का निजीकरण करना बंद नहीं करेगी, तब तक हमारा यह विरोध जारी रहेगा. इसीलिए एलआईसी के कर्मचारियों ने मानव श्रृंखला बनाकर विरोध दर्ज किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details