वाराणसी: सामाजिक संस्था सुबह ए बनारस क्लब के बैनर तले लोगों ने सोमवार को विशेश्वरगंज चौराहे पर प्रदर्शन किया. प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत जन औषधि केंद्रों पर घोषित सभी जेनेरिक दवाओं को उपलब्ध कराने की मांग की है.
शुगर और ब्लड प्रेशर के ज्यादातर लोग है शिकार
संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल का कहना था कि भारत में शुगर एवं ब्लड प्रेशर ऐसा रोग है, जिसके ज्यादातर लोग शिकार हैं. चाहे वह अमीर हो या गरीब, केंद्र सरकार के अधीन में रहते हुए, दवा की कंपनियां लगातार इसमें वृद्धि करती जा रही हैं. मरीजों को सस्ती दवाइयां उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पूरे देश में प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत सस्ती जेनेरिक दवा की कई दुकानें खोली गई. जनपद में सरकारी अस्पतालों समेत लगभग 20 जगहों पर जन औषधि केंद्र खोले गए हैं, लेकिन जन औषधि केंद्र पर सभी घोषित दवाइयां उपलब्ध नहीं हो पा रही है.
इसे भी पढ़ें-वाराणसी: महिलाओं ने निर्भया कांड के दोषियों को इस तरह फांसी देकर निकाली भड़ास
मांग थी कि अंग्रेजी दवाओं में जीवन रक्षक सहित ऐसे कई दवाएं जो कि केंद्र सरकार के अधीन में है, जिसमें शुगर, ब्लड प्रेशर, दिल की बीमारी, की दवाओं सहित 364 दवाएं सम्मिलित है. उसमें हो रहे वृद्धि से आम जनता नाराज है.