वाराणसीः कमिश्नरेट वाराणसी को बड़ी सफलता हाथ लगी. वाराणसी पुलिस ने भेलूपुर थाना क्षेत्र में चल रहे देह व्यापार गैंग का पर्दाफाश किया. पुलिस ने क्षेत्र के महमूरगंज के तुलसीपुर इलाके की एक मकान में छापेमारी कर 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जो देह व्यापार के धंधे में संलिप्त थी. इस दौरान पुलिस को मौके से आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुई हैं. पुलिस चारों महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई जुटी है.
दरअसल, पुलिस ने पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तुलसीपुर महमूरगंज इलाके में रहने वाले रामकुमार सिंह के मकान में छापेमारी की. इस दौरान देह व्यापार में संलिप्त 4 महिलाओं को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के दौरान पुलिस को कमरे एक महिला आपत्तिजनक अवस्था में मिली. वहीं तीन अन्य महिलाएं अलग-अलग कमरों से गिरफ्तार की गई.
ये भी पढ़ेंःकिशोर ने युवती को बनाया हवस का शिकार, खेत में घसीटकर किया दुष्कर्म