वाराणसी:काशी के कचहरी और अर्दली बाजार पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर स्थित स्पा पॉर्लर में देह व्यापार का अवैध धंधा संचालित हो रहा था. इस मामले में शुक्रवार को एसीपी कैंट मनीष शांडिल्य ने छापा मारते हुए दो युवतियां और एक कस्टमर को पकड़ा है. साथ ही स्पा पॉर्लर से शराब और बीयर की खाली बोतल, क्यूआर कोड स्कैनर, बुकिंग रजिस्टर, विजिटिंग कार्ड और आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद की है.
जानकारी के मुताबिक, कैंट थाने की कचहरी और अर्दली बाजार चौकी से चंद कदमों की दूरी पर संचालित होने वाले स्पा पॉर्लर की अवैध गतिविधियों के बारे में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई थी. इस पर लोगों ने एसीपी कैंट मनीष शांडिल्य को गोपनीय तरीके से सूचना देकर पॉर्लर में होने वाले देह व्यापार के बारे में बताया.