उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छन्नूलाल मिश्रा ने बेटियों के संपत्ति विवाद पर तोड़ी चुप्पी, बोले-बड़ी बेटी मांग रही 50 लाख रुपये, कहां से दूं? - संपत्ति का रजिस्टर्ड बंटवारा

छन्नूलाल मिश्रा ने बेटियों के संपत्ति विवाद पर चुप्पी तोड़ी है. छन्नूलाल मिश्र ने कहा कि कृपया इस विवाद में मेरा नाम ना उछाला जाए. इस विवाद से मेरा कोई वास्ता नहीं हैं.

Etv Bharat
पद्म विभूषण छन्नूलाल मिश्रा

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 5, 2023, 9:56 PM IST

छन्नूलाल मिश्रा ने बेटियों के संपत्ति विवाद पर मीडिया को दी जानकारी

वाराणसी: काशी के संगीत घराने के गायक पद्म विभूषण छन्नूलाल मिश्रा की बेटियों का संपत्ति विवाद मामला बढ़ता जा रहा है. अब इसको लेकर पंडित छन्नूलाल मिश्र ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में मेरा नाम न उछाला जाए. इससे मेरी इमेज पर प्रभाव पड़ता है. मीडिया के कारण मुझे यहां तक आने का सौभाग्य मिला है, मुझे नीचे लाने का काम न करें. जबकि इस सबसे मेरा कोई वास्ता नहीं है. छन्नूलाल मिश्र ने बताया कि लोगों के कहने पर मैंने अपनी संपत्ति का रजिस्टर्ड बंटवारा किया गया है. फिर भी मुझसे 50 लाख रुपये का डिमांड किया जा रहा है.

महमूरगंज स्थित एक होटल में मीडिया से बातचीत करते हुए छन्नूलाल मिश्र ने कहा कि 'मेरी बेटियों के आपस में संपत्ति विवाद को लेकर मेरा नाम मीडिया में उछाले जाने से मैं चिंतित हूं. उन्होंने निवेदन किया कि बेटियों के आपसी संपत्ति का झगड़ा है. कृपया इसमें मेरा नाम ना उछाल जाए'.

इसे भी पढ़े-पंडित छन्नूलाल मिश्र की संपत्ति को लेकर बेटियों में घमासान, बनारस संगीत घराने कामामला पहुंचा थाना

छन्नूलाल मिश्रा ने कहा कि 'अस्वस्थ होने के कारण सभी बेटियों को अपनी संपत्ति का बंटवारा रजिस्टर्ड तौर पर किया गया है. जिसमें जिस लड़की के पास घर नहीं है, उसको 20 लाख रुपये और एक घर दिया है. लेकिन, मुझ पर मेरी पुत्री ममता मिश्रा द्वारा दबाव बनाया जा रहा है कि मुझे 50 लाख दिया जाए नहीं तो मैं सभी को परेशान करने का काम करूंगी. मेरे पास इतने पैसे नहीं है कि मैं किसी को पैसा दे सकूं. जो संपत्ति मेरे पास थी आपसी सहमति के साथ सबका बंटवारा कर दिया है. फिर भी मुझे परेशान करने के लिए और गलत संगति में आकर मेरी बेटी द्वारा मुझसे पैसे की डिमांड कर रही है'.

छन्नूलाल मिश्र ने कहा कि 'बड़ी बेटी पर झगड़ा करने का आरोप लगाया गया है. साथ ही कनिष्ठ उंगली तोड़ देने की बात कही है. मुझे यह समझ में नहीं आता कि किसी मारपीट में कोई कनिष्ठ उंगली ही क्यों तोड़ेगा. मारपीट की कोई घटना ही नहीं हुई है, सिगरा थाने में झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है'.


यह भी पढ़े-विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा के स्टैच्यू से भाला गायब, हाथ में पकड़ा दिया डंडा, अधिकारियों ने साधी चुप्पी

ABOUT THE AUTHOR

...view details