उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'आओ बांटे खुशियां' कार्यक्रम में पहुंचे जिलाधिकारी - varanasi news

वाराणसी में समाजसेवी संस्थाओं ने दिव्यांग बच्चों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में बच्चों को गुब्बारे, पतंग, चाकलेट बाटे गए.

वाराणसी में दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित किया गया कार्यक्रम
वाराणसी में दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित किया गया कार्यक्रम

By

Published : Jan 19, 2021, 9:45 AM IST

वाराणसी: मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में समाजसेवी संस्थाओं की तरफ से दिव्यांग बच्चों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का नाम था 'आओ बांटे खुशियां'. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने कृतज्ञता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों की सर्जरी करके उनको ठीक करना और उनको सामान्य जीवन जीने के लायक बनाना बहुत प्रशंसनीय है.

बच्चों में बाटे गए चॉकलेट, गुब्बारे

इस अवसर पर बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए. जिलाधिकारी ने उन्हें गुब्बारे, पतंग, चाकलेट आदि का उपहार दिया. जिलाधिकारी ने मकर संक्रांति के कार्यक्रम पर लाभान्वित बच्चों को खिचड़ी भी परोसा. संस्था कई सालों से दिव्यांग बच्चों की सर्जरी करने के साथ गरीब बच्चों को स्कूल में दाखिला करा कर उन्हें शिक्षित कराने का प्रयास कर रही है.

बनारस (मंडुवाडीह) रेलवे स्टेशन पर पिता के साथ भीख मांग कर गुजारा करने वाले एक दिव्यांग बच्चे अभिषेक गोस्वामी की काउंसलिंग करके उसका आपरेशन कराया गया और ठीक होने पर उसे पास के स्कूल में एडमिशन भी दिलाया गया है. संस्था के द्वारा इस तरह से की जा रही समाज सेवा पर जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने सभी सदस्यों की सराहना की और उत्साह वर्धन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details