वाराणसी: बाबा रामदेव (baba ramdev) द्वारा ज्योतिष (astrology)शास्त्र पर दिए गए बयान पर बवाल मचने लगा है. इसके पहले बाबा रामदेवने एलोपैथी (allopathic system of medicine) पर बयान देकर बवाल मचा दिया था. जिसके बाद आईएमए (ima) ने उन्हें मानहानि का नोटिस भेजा था. अब ज्योतिष को रामदेव द्वारा पाखण्ड एवं ढोंग बताने का बीएचयू के प्रोफेसरों ने प्रतिकार किया है. प्रोफेसरों ने कहा है कि बाबा रामदेव(baba ramdev) का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. अगर रामदेव को ज्योतिष का तनिक भी ज्ञान है तो वे हमारे नव प्रवेशी किसी भी छात्र से शास्त्रार्थ करना चाहें तो कर सकते हैं.
बाबारामदेवकी गिरफ्तारी की मांग
वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय(banaras hindu university) के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के ज्योतिष विभाग के प्रोफसरों ने रामदेवद्वारा दिये गए बयान को वापस लेने एवं उनके गिरफ्तारी की भी मांग की है. बाबा रामदेव पर ज्योतिष विभाग बीएचयू(astrology department bhu) के प्रोफेसर ने हमलावर होते हुए कहा कि बाबा को ज्योतिष शास्त्र एवं आयुर्वेद का ज्ञान ही नहीं है. वो आयुर्वेद की चीजों को बना कर व्यापार करते है. अगर उन्होंने आयुर्देव या ज्योतिष शास्त्र को पढ़ा होता या थोड़ा सा ज्ञान होता तो वे ऐसी बातें नहीं करते.
प्रोफसर सुभाष पांडेय ने आगे कहा कि विगत वर्षों में भी अनेक बार विभिन्न कार्यक्रमों में ज्योतिष को बकवास एवं पाखंड बताने वाले बाबा ने अभी कुछ दिन पहले ज्योतिष शास्त्र के ऊपर निरर्थक आरोप और अविवेकपूर्ण बयान दिया है.
'बाबा चाहें तो कर सकते हैं किसी भी नव प्रवेशी छात्र से शास्त्रार्थ'
ज्योतिष विभाग के विभागाध्यक्ष विनय कुमार पांडेय ने कहा कि बाबा रामदेव पिछले साल भी अपने बयानों के कारण विवादों में थे. उन्होंने फिर ज्योतिषको पाखंड एवं ढोंग बताया है. रामदेव के बयान से ऐसा लगता है, उनको ज्योतिष शास्त्र का कोई ज्ञान नहीं है. पांडेय ने आगे कहा कि अगर रामदेव को ज्योतिष का तनिक भी ज्ञान है तो वे हमारे नव प्रवेशी किसी भी छात्र से शास्त्रार्थ करना चाहें तो कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें-रामदेव ने अब ज्योतिष शास्त्र पर साधा निशाना, ज्योतिषाचार्यों ने कहा- बाबा खो बैठे हैं मानसिक संतुलन