वाराणसी: धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी को संगीत और परंपराओं का भी शहर कहा जाता है. यही वजह रही कि बनारस घराने के संगीत साधना करने वाले लोग देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी अपनी अलग पहचान बना कर आए. यहीं के भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्ला खां हैं, जिन्होंने बनारस की सीढ़ियों से लेकर विश्व के पटल पर खुद को स्थापित किया. इसी क्रम में आज बनारस ने एक नया कीर्तिमान हासिल किया. संगीत आचार्य पद्मश्री प्रोफेसर राजेश्वर आचार्य को उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी का अध्यक्ष बनाया गया है. इसकी जानकारी मिलते ही फोन और घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया. घर के लोगों ने भी मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की.
संगीत आचार्य प्रोफेसर राजेश्वर आचार्य को 25 जनवरी 2019 में पद्मश्री मिला है. सन 1967 में वे काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कल्चरल फैकेल्टी के छात्रसंघ पदाधिकारी थे. ऑल इंडिया रेडियो कंपटीशन में उन्होंने सर्वोच्च अंक प्राप्त किया है. गोरखपुर यूनिवर्सिटी में म्यूजिक एंड फाइन आर्ट्स के हेड के रूप में कार्य किया.