उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीएचयू के विवाद का असर, प्रोफेसर फिरोज खान ने आयुर्वेद विभाग में भरा आवेदन - छात्रों ने किया बीएचयू में प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्रों के प्रदर्शन के बाद प्रोफेसर फिरोज खान ने आयुर्वेद विभाग में संस्कृत पढ़ाने के लिए आवेदन कर दिया है. आवेदन के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन प्रोफेसर फिरोज खान का 10 दिन बाद इस पद के लिए इंटरव्यू करा के नियुक्ति करेगा.

प्रोफेसर फिरोज खान ने आयुर्वेद विभाग में भरा आवेदन.

By

Published : Nov 23, 2019, 2:02 PM IST

Updated : Nov 23, 2019, 2:49 PM IST

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में हुई अल्पसंख्यक समुदाय के प्रोफेसर की नियुक्ति के बाद भड़के छात्रों के प्रदर्शन का असर कहीं ना कहीं विश्वविद्यालय के माहौल पर पड़ता नजर आ रहा है. प्रदर्शन खत्म होने के बाद भले ही विश्वविद्यालय में शांति हो पर इन सबके बीच प्रोफेसर फिरोज खान ने आयुर्वेद विभाग में संस्कृत पढ़ाने के लिए आवेदन कर दिया है.

जानकारी देती संवाददाता.

क्या है पूरा मामला

  • काशी हिंदू विश्वविद्यालय में चल रहे छात्रों के प्रदर्शन के विवाद के बाद अल्पसंख्यक समुदाय के प्रोफेसर फिरोज खान ने आयुर्वेद विभाग में संस्कृत प्रोफेसर बनने के लिए आवेदन किया है.
  • आवेदन के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन प्रोफेसर फिरोज खान का 10 दिन बाद इस पद के लिए इंटरव्यू करा के नियुक्ति करेगा.
  • विश्वविद्यालय में 10 आवेदकों ने इस पोस्ट के लिए आवेदन भरा है, जिसमें फिरोज खान भी एक हैं.
  • फिलहाल इस आवेदन के बारे में बोलने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से कोई सामने नहीं आया है.
  • कुछ दिनों में चयन प्रक्रिया पूरी करने के बाद नियुक्ति पर चीजें साफ कर दी जाएंगी.
Last Updated : Nov 23, 2019, 2:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details