उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी विद्यापीठ के नये कुलपति बने प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी - प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के नये कुलपति की नियुक्ति हो गई. बुधवार को कुलाधिपति व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को नये कुलपति के रूप में प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी के नाम पर मुहर लगा दी.

प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी
प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी

By

Published : Jun 17, 2021, 6:22 AM IST

वाराणसी: वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में लंबे इंतजार के बाद बुधवार को स्थाई कुलपति की नियुक्ति हो गई. विश्वविद्यालय की कुलाधिपति व यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शहीद भगत सिंह राज्य विश्वविद्यालय के प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी को विद्यापीठ का नया कुलपति नियुक्त किया है. कुलाधिपति ने उनकी नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 3 वर्षों के लिए की है.




विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक, आगामी 10 दिनों के अंदर नये कुलपति अपना पदभार ग्रहण कर लेंगे. काशी विद्यापीठ के स्थाई कुलपति प्रोफेसर टीएन सिंह का 3 वर्षों का कार्यकाल 3 मई को पूरा हो चुका था. उसके बाद कोरोना काल में चयन प्रक्रिया में हो रही बाधा को देखते हुए कुलाधिपति ने राजेंद्र सिंह राज्य विश्वविद्यालय प्रयागराज के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह को विद्यापीठ के कुलपति का चार्ज सौंपा दिया था. अब प्रो. त्यागी काशी विद्यापीठ के 35वें कुलपति होंगे.


बता दें कि बागपत के रहने वाले प्रोफेसर आनंद के त्यागी की प्रारंभिक शिक्षा उनके गृह जनपद से हुई है. उन्होंने बीएससी और आईआईटी कानपुर से एमटेक की उपाधि ली है. इसके पहले वह गुरु नानक देव विश्वविद्यालय में बतौर लेक्चरर नियुक्त हुए. 1995 में वह शहीद भगत सिंह राज्य विश्वविद्यालय में चले गए, जहां वह वर्तमान में फिजिक्स विभाग में प्रोफेसर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details