उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीएचयू के नए चीफ प्रॉक्टर होंगे प्रोफेसर आनंद चौधरी - Varanasi news

प्रोफेसर आनंद चौधरी काशी हिंदू विश्वविद्यालय के नए चीफ प्रॉक्टर होंगे. कुलपति प्रोफेसर राकेश भटनागर ने पत्र जारी कर आनंद चौधरी को चीफ प्रॉक्टर बनाया है. बीएचयू के तत्कालीन चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर ओपी राय 31 दिसंबर 2020 को रिटायर हो रहे हैं.

प्रोफेसर आनंद चौधरी
प्रोफेसर आनंद चौधरी

By

Published : Dec 31, 2020, 4:17 PM IST

वाराणसी:प्रोफेसर आनंद चौधरी काशी हिंदू विश्वविद्यालय के नए चीफ प्रॉक्टर होंगे. कुलपति प्रोफेसर राकेश भटनागर ने पत्र जारी कर आनंद चौधरी को चीफ प्रॉक्टर बनाया है. आनंद चौधरी आयुर्वेद संकाय के रस शास्त्र विभाग के प्रोफेसर पद पर तैनात हैं . बीएचयू जनसंपर्क विभाग के कार्यालय ने पत्र जारी कर दिया है.

बीएचयू जनसंपर्क विभाग ने जारी किया पत्र

बीएचयू के तत्कालीन चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर ओपी राय 31 दिसंबर 2020 को रिटायर हो रहे हैं. इसी वजह से उनके पद पर प्रोफेसर आनंद चौधरी को नया चीफ प्रॉक्टर नियुक्त किया गया है. 2 अप्रैल 2019 को काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रांगण में पूर्व छात्र गौरव सिंह की बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद उनके परिजनों और मित्रों द्वारा तत्कालीन चीफ प्रॉक्टर पर कई आरोप लगाए गए. मामले के तूल पकड़ले पर उन्हें चीफ प्रॉक्टर के पद से इस्तीफा देना पड़ा. इसके बाद इकोनॉमिक्स डिपार्टमेंट के प्रोफेसर ओपी राय को चीफ प्रॉक्टर बनाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details