उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रो. सीमा सिंह बनीं उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विवि. की पहली महिला कुलपति - chancellor prof seema singh

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने बीएचयू की प्रो. सीमा सिंह को उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज का कुलपति नियुक्त किया. वह इस विवि की पहली महिला कुलपति हैं.

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विवि. की पहली महिला कुलपति
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विवि. की पहली महिला कुलपति

By

Published : Apr 13, 2021, 10:45 AM IST

वाराणसी:काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय में कार्यरत प्रो. सीमा सिंह को उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज का कुलपति नियुक्त किया गया है. विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल के आदेश के अनुसार प्रो. सीमा सिंह की नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष तक के लिए की गई है.

कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल द्वारा आदेश जारी.

प्रोफाइल
डॉ. सीमा सिंह वर्तमान में बीएचयू, कमच्छा, वाराणसी के शिक्षा संकाय में प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं. उन्होंने वनस्पति विज्ञान में एमएससी की है. इसके बाद काशी विद्यापीठ से एमएड में गोल्ड मेडल हासिल किया. बीएचयू के शिक्षा संकाय में जेआरएफ के रूप में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की. उनके 80 से अधिक पत्र प्रकाशित हो चुके हैं. इसके साथ ही दस किताबें लिखी हैं और एक लघु परियोजना पूरी की है. यह परियोजना यूजीसी की एक प्रमुख शोध परियोजना है और यूईपीए से प्रायोजित है. उन्होंने कई सेमिनार और कार्यशालाएं आयोजित कराई हैं. वह कई शैक्षिक संघों और संगठनों की सदस्य हैं. प्रो. सीमा सिंह ने दूरस्थ शिक्षा पर पठन सामग्री का संपादन और अनुवाद किया है. इग्नू स्टडी सेंटर, बीएचयू की पार्ट टाइम फैकल्टी और बीएड, एमएड के अकादमिक काउंसलर का भी इन्हें अनुभव है.

यह भी पढ़ेंःकाशी के इन विश्वविद्यालयों में साल दर साल बढ़ रही लड़कियों की संख्या

बधाई का क्रम हुआ आरंभ
प्रो. सीमा सिंह को उत्तर प्रदेश राजश्री टंडन मुक्त विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त करने की सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय के प्रोफेसर, शिक्षक, कर्मचारी और छात्र उनको शुभकामनाएं दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी छात्र अपनी प्रिय अध्यापिका को शुभकामनाएं दे रहे हैं.

कौशल पर आधारित पाठ्यक्रम को देंगे प्राथमिकता
ईटीवी भारत से ऑनलाइन बातचीत में कुलपति प्रो. सीमा सिंह ने बताया वह महिलाओं तक शिक्षा पहुंचाने का प्रयास करेंगी. विशेष रूप से कौशल आधारित पाठ्यक्रम को प्राथमिकता देंगी. स्टडी सेंटर को प्रदेश से बाहर भी विश्वविद्यालय से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा. समय पर रिजल्ट, एडमिशन एवं ह्यूमन रिसोर्सेज के उन्नयन पर ध्यान रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details