वाराणसी: सोनभद्र गोलीकांड मामले में राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. पिछली बार कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को मिर्जापुर में ही रोक दिया गया था, लेकिन आज फिर प्रियंका गांधी सोनभद्र पहुंचने के लिए बाबतपुर एयरपोर्ट से रवाना हो चुकी हैं. एयरपोर्ट पर आने के बाद प्रियंका गांधी का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.
प्रियंका गांधी बाबतपुर एयरपोर्ट पर आईं जैसे ही वह सोनभद्र के लिए रवाना होने लगीं, तो सड़क किनारे खड़े कार्यकर्ताओं को देख अचानक से वह अपनी गाड़ी से उतर गईं. प्रियंका ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उन्हें वाराणसी आने के लिए धन्यवाद दिया. वहीं मीडिया से दूरी बनाते हुए प्रियंका सीधे सड़क मार्ग से सोनभद्र के लिए रवाना हो गईं. फिलहाल प्रियंका गांधी का काफिला कुछ देर पहले सोनभद्र के लिए रवाना हुआ है. लगभग दो से तीन घंटे के अंदर प्रियंका गांधी सोनभद्र पहुंचेंगी.