उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रविदास जयंती पर वाराणसी में सियासी जमावड़ा, प्रियंका सहित कई पार्टियों के पहुंचेंगे दिग्गज - General secretary of congress party

संत रविदास जयंती के मौके पर आज यानी 27 फरवरी को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बनारस आएंगी. प्रियंका गांधी के आने की सूचना के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तैयारियों शुरू कर दी हैं. वैसे आज वाराणसी में रविदास जयंती पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी आएंगे.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा

By

Published : Feb 26, 2021, 10:33 AM IST

Updated : Feb 27, 2021, 8:08 AM IST

वाराणसी: संत रविदास जयंती के मौके पर आज कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा वाराणसी पहुंचेंगी. यहां वह संत रविदास जयंती स्थल पर जाकर मत्था टेकेंगी और उसके बाद लंगर में शामिल होंगी. प्रियंका गांधी इस पूरे माह अपने विभिन्न दौरों के माध्यम से उत्तर प्रदेश में होने वाने आगामी पंचायती चुनाव और विधानसभा चुनाव की तैयारियां कर रही है, जिसके तहत वह धार्मिक शहरों का दौरा कर वहां पूजा अर्चना में भाग ले रही हैं. इसी क्रम में वह आज वाराणसी आकर संत रविदास मंदिर में मत्था टेकेंगी व लंगर में भाग लेंगी.


पार्टी के स्थानीय नेताओं के साथ कर सकती है बैठक

पूर्व विधायक अजय राय ने बताया कि रविदास जयंती पर प्रियंका गांधी वाड्रा सुबह 10 बजे वाराणसी पहुंचेंगी. जहां वह सीर गोवर्धन संत रविदास जयंती में शामिल होंगी. उन्होंने बताया कि उनके आने की सूचना मिलने पर जिला और महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. सूत्रों की माने तो प्रियंका गांधी पंचायत चुनाव के दृष्टिकोण से भी पार्टी के स्थानीय नेताओं के साथ बैठक कर सकती हैं, जिसकी पार्टी स्तर पर तैयारियां चल रही है.


कई दिग्गज राजनेता होंगे शामिल

25 फरवरी से राजघाट स्थित संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर में रविदास जयंती का शुभारंभ हुआ है, जो 28 फरवरी तक चलेगा. इस समारोह में विभिन्न राजनीतिक दलों के कद्दावर नेता शामिल होंगे, जिनमें प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव, धर्मेंद्र प्रधान, चंद्रशेखर जैसे नाम शामिल हैं.

Last Updated : Feb 27, 2021, 8:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details