वाराणसी: समय-समय पर देश के विभिन्न पार्टियों के नेता वाराणसी की जनता को फोन कर उनका हालचाल ले रहे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी की प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने 2016 के शिक्षक भर्ती के वाराणसी के अभ्यार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की और उनका हाल जाना.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत में अभ्यर्थियों ने प्रियंका को अपनी व्यथा सुनाई. इस दौरान प्रियंका ने वादा किया कि वह उनकी हर संभव मदद करेंगी. प्रियंका ने कहा कि यह हमारे लिए कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है, बल्कि मानवीय संवेदनाओं से जुड़ी हुई बात है. यहां युवाओं के न्याय की बात है.