उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रियंका गांधी पहुंचीं वाराणसी, थोड़ी देर में BHU में छात्रों से करेंगी मुलाकात

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाराणसी पहुंच चुकी हैं. वह यहां नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में गिरफ्तार हुए बीएचयू के छात्रों के अलावा सामाजिक संगठन के लोगों से मुलाकात करेंगी. प्रियंका के आगमन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार दो दिनों से तैयारियों में जुटे हुए थे.

वाराणसी पहुंची प्रियंका गांधी
वाराणसी पहुंचीं प्रियंका गांधी

By

Published : Jan 10, 2020, 9:37 AM IST

Updated : Jan 10, 2020, 1:24 PM IST

वाराणसी:कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा वाराणसी पहुंच चुकी हैं. प्रियंका यहां नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में गिरफ्तार हुए बीएचयू के छात्रों के अलावा सामाजिक संगठन के लोगों से मुलाकात करेंगी. इसमें वह माता-पिता भी शामिल हैं, जिनकी मासूम 15 महीने की बच्ची घर पर ही थी और दोनों मां-बाप को पुलिस ने जेल में बंद कर दिया था. इन सबके बीच प्रियंका गांधी लगभग 3 घंटे वाराणसी में रहेंगी.

वाराणसी पहुंचीं प्रियंका गांधी.
  • प्रियंका गांधी शुक्रवार की सुबह लगभग 10:25 बजे वाराणसी पहुंचीं.
  • प्रियंका सीधे राजघाट स्थित रविदास मंदिर पहुंचीं.
  • बाबू जगजीवन राम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रविदास मंदिर में दर्शन पूजन कर रही हैं.
  • इस दौरान मंदिर ट्रस्ट की तरफ से रविदास जी की तस्वीर प्रियंका गांधी को दी गई.
  • प्रियंका ने रविदास जी की प्रतिमा पर भी शीश झुकाकर माल्यार्पण किया.
  • प्रियंका गांधी काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुछ छात्रों के साथ मुलाकात कर सांझा संस्कृतिक मंच के कार्यकर्ताओं से मिलेंगी.
  • 15 महीने की बच्ची चंपक के माता-पिता रवि प्रकाश और उनकी पत्नी से भी मुलाकात करेंगी.
  • इसके बाद प्रियंका गांधी बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगी.
  • फिलहाल प्रियंका गांधी के आगमन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
  • कई दिनों से कांग्रेस के वाराणसी समेत आसपास के जिलों के नेता तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए थे.
  • प्रियंका गांधी विरोध प्रदर्शन के दौरान भगदड़ में मारे गए बजरडीहा के में बच्चे के भी घर जा सकती हैं.

वहीं प्रियंका के पंचगंगा घाट पहुंचने से पहले कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में बिफर पड़े. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बैठक में उन्हें शामिल नहीं होने दिया. केवल कम्युनिस्ट पार्टी के लोगों को शामिल किया गया है. पार्टी की नीतियों से पार्टी के ही कार्यकर्ता नाराज होकर जमकर हंगामा किया.

इसे भी पढ़ें- विवादों में गोरखपुर का 'मरीन ड्राइव', महोत्सव पर पड़ सकता है असर

Last Updated : Jan 10, 2020, 1:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details