वाराणसी : अपने तीन दिवसीय दौरे पर प्रयागराज से निकली कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पहुंचकर उनके गढ़ में सेंध लगाने की कोशिश करने वाली हैं. प्रियंका गांधी अपने इस वाराणसी दौरे पर हर उस जगह को टच करना चाह रही हैं, जहां पर पीएम मोदी पहले जा चुके हैं.
संवाददाता गोपाल मिश्र ने दी जानकारी रामनगर स्थित शास्त्री मेमोरियल हो या फिर अस्सी घाट हर जगह प्रियंका गांधी पहुंचकर लोगों से रूबरू होने की तैयारी किए बैठी हैं. इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री मोदी जिस तरह मन की बात कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों से सीधा जुड़ना चाहते हैं, उसी तर्ज पर कांग्रेस ने अस्सी घाट पर 'सांची बात प्रियंका के साथ' का आयोजन किया है. इसमें प्रियंका गांधी महिलाओं और मल्लाह समाज के लोगों से बातचीत करेंगी और उनके मन की बात जानेंगी. कुल मिलाकर कहा जाए तो प्रियंका गांधी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पीएम के ही किए हुए कार्यों को दोहराते हुए उन्हीं की राह पर चलने की कोशिश कर रही हैं.
फिलहाल प्रियंका गांधी के आगमन को लेकर अस्सी घाट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. लगातार प्रियंका गांधी आगमन से पहले ही लोग नारेबाजी करते हुए प्रियंका गांधी के स्वागत में जुटे हुए हैं. बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौजूदगी अस्सी घाट पर देखने को मिल रही है. भारी सुरक्षा व्यवस्था भी अस्सी घाट पर मौजूद हैं.
प्रियंका गांधी से सीधा जुड़ने के लिए एक तरफ जहां कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंचे हैं, वही यहां महिलाओं की मौजूदगी भी जबरदस्त तरीके से देखने को मिल रही है. इसकी बड़ी वजह यह है कि प्रधानमंत्री मोदी की पहुंच घर-घर सीधे हो चुकी है और महिलाएं भी उनसे सीधी जुड़ी हैं. इस वजह से प्रियंका गांधी पीएम मोदी के इस मजबूत वोट बैंक में सेंध लगाने की पूरी कोशिश कर रही है, जो देखने में भी आ रहा है.
प्रयागराज से भदोही और मिर्जापुर पहुंचकर जिस कारण से रास्ते में उन्होंने महिलाओं और बच्चों से मुलाकात की, वह यह साफ दर्शा रहा है कि प्रियंका गांधी महिलाओं और बच्चों के बल पर पुरुष वोट बैंक को भी साधने की कोशिश कर रही हैं. फिलहाल अस्सी घाट पर प्रियंका गांधी के कार्यक्रम का इंतजार हो रहा है और यहां से निकलकर वह दशाश्वमेध घाट और फिर काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन के लिए जाएंगी.