उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुर्खियों में छाया कांग्रेस का ये पोस्टर, क्या यूपी में हो रही है प्रियंका युग की शुरुआत? देखें वीडियो - वाराणसी विधानसभा सीट

यूपी में अपनी खो चुकी जमीन को पाने की कवायद में कांग्रेस जी जान से जुटी हुई हैं. इसी क्रम में कांग्रेस ने इस बार 403 विधानसभा से अपने प्रत्याशी उतारे और चुनावी समर में कूद पड़ी है, लेकिन यूपी की सियासत में कांग्रेस पार्टी के पोस्टर में एक ही चेहरा दिखाई दे रहा है और वो है- प्रियंका गांधी का.

etv bharat
कांग्रेस पार्टी का पोस्टर

By

Published : Feb 24, 2022, 3:28 PM IST

वाराणसी: सियासत में पोस्टर के बड़े मायने होते हैं, क्योंकि पोस्टर ही बताते हैं कि राजनीतिक दल में कौन बड़ा चेहरा है. कांग्रेस का पोस्टर काफी चर्चा में बना हुआ है. चर्चा इस बात की है कि कहीं उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के एक नए युग की शुरुआत तो नहीं हो रही. जी हां, उत्तर प्रदेश के अलग-अलग चरणों में चुनाव शुरू हो चुके हैं और सभी राजनीतिक दल अपनी जोर आजमाइश में जुटे हैं. ऐसे में कांग्रेस भी जगह-जगह पोस्टर, रैलियों और जनसभाओं के जरिए जनता से जुड़ने की कोशिश कर रही है. ऐसे में कांग्रेस के पोस्टर एक चेहरे की ओर इशारा कर रहे हैं. इस रिपोर्ट में जाने आखिर कौन है ये चेहरा और कैसे हो रही है कांग्रेस में नए युग की शुरुआत.

यूपी में लगभग अपनी खो चुकी जमीन को पाने की कवायद में कांग्रेस जी जान से जुटी हुई हैं. इसी क्रम में कांग्रेस ने इस बार 403 विधानसभा से अपने प्रत्याशी उतारे और चुनावी समर में कूद पड़ी है, लेकिन यूपी की सियासत में कांग्रेस पार्टी के पोस्टर में एक ही चेहरा दिखाई दे रहा है और वो है- प्रियंका गांधी का. जो कहीं ना कहीं यूपी में प्रियंका युग की शुरुआत की ओर इशारा कर रहा है. क्योंकि, पूरे प्रदेश में पोस्टर तो लगे हैं लेकिन उन पोस्टरों में ज्यादातर तस्वीर प्रियंका की ही दिख रही है और पूरे यूपी में जगह-जगह प्रियंका ही रैलियां कर रही हैं.

प्रियंका गांधी का पोस्टर

वाराणसी में ऐसी तस्वीर भी दिखाई दे रही है जहां आठों विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों को उतार दिया है और प्रत्याशी लगातार जनसभा और रैलियां कर रहे हैं. वहीं, पोस्टर के जरिए लोगों को कांग्रेस के लिए वोट देने की अपील भी कर रहे हैं. लेकिन खास बात यह है कि इन पोस्टरों में न तो राहुल गांधी दिखाई दे रहे हैं और ना ही सोनिया गांधी, सिर्फ प्रियंका की तस्वीर दिखाई दे रही है. जो इन दिनों खासा चर्चा का विषय बनी हुई हैं. ये चर्चा यूपी में कांग्रेस के प्रियंका युग की शुरुआत की ओर इशारा कर रही है.

यह भी पढ़ें:समाजवादी पार्टी को वोट देना, अगली पीढ़ी को बर्बाद करने जैसा: CM योगी

इस बारे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सतीश राय का कहना है कि राहुल और प्रियंका गांधी दोनों यूपी की बागडोर को संभाले हुए हैं. पोस्टर में कुछ पार्टी के नियम होते हैं, जिसके तहत एक या दो बड़े चेहरों को लगाया जाता है. हमारी जनसभा, रैलियों और भाषणों में लगातार राहुल गांधी का भी जिक्र होता है. राहुल और प्रियंका दोनों हमारा नेतृत्व कर रहे हैं और प्रियंका गांधी को इस बार उत्तर प्रदेश का कार्यभार सौंपा गया है. उन्होंने बताया कि समय-समय पर राहुल और प्रियंका वाराणसी आते भी हैं और निश्चित तौर पर आगामी दिनों में भी आएंगे.

कांग्रेस पार्टी का पोस्टर

बहरहाल, इसे लेकर पार्टी कुछ भी कहती हो, लेकिन एक बड़ा सवाल यही है कि जिस तरीके से यूपी विधानसभा चुनाव में प्रियंका सक्रिय हैं. जगह-जगह रैलियां, जनसभाएं और जनसंवाद कर रही हैं और राहुल गांधी की सक्रियता कम है. इससे यह तस्वीर साफ दिखाई दे रही है कि निश्चित तौर पर यूपी में कांग्रेस में प्रियंका युग की शुरुआत हो रही है. बता दें कि प्रियंका कांग्रेस की एक बड़ी नेता के तौर पर उभर रही हैं. बहरहाल, आने वाला वक्त ही बताएगा कि प्रियंका युग यूपी में कांग्रेस की जमीन को कितना मजबूत करने में कामयाब रहता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details