वाराणसी: प्रियंका गांधी वाड्रा शुक्रवार को वाराणसी में हैं. अपने एक दिवसीय दौरे पर उन्होंने राजघाट स्थित संत रविदास मंदिर में दर्शन पूजन की. साथ ही इस मंदिर की स्थापना करने वाले कांग्रेस लीडर बाबू जगजीवन राम की मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया. यहां पर उन्होंने लगभग 20 मिनट से ज्यादा का वक्त बिताया और इस दौरान मंदिर के विजिटर बुक में रविदास महाराज को नमन लिखा और इसके साथ ही लंबे वक्त से उनकी यहां पर आने की इच्छा को भी व्यक्त किया.
प्रियंका गांधी वाड्रा को की गई किताब भेंट
प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविदास मंदिर में दर्शन पूजन के साथ ही संत रविदास की प्रतिमा पर एक कॉल भी अर्पण की. इसके साथ ही उनको नमन कर उनका आशीर्वाद लेने के साथ बाबू जगजीवन राम की प्रतिमा पर भी माला चढ़ाई. यहां पर मंदिर की तरफ से उन्हें बाबू जगजीवन राम के जीवन पर लिखी गई एक किताब भी दी गई. यह किताब बाबू जगजीवन राम के दामाद और पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार के पति मंजूर कुमार ने लिखी है.