उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

टीबी का इलाज करवाने आया सोनभद्र जेल का बंदी फरार, तलाश जारी - बंदी लल्लू केवट फरार

वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में टीबी के इलाज के लिए भर्ती कराया गया सोनभद्र जेल का बंदी लल्लू केवट भाग निकला. पुलिस बंदी की तलाश में जुटी है.

etv bharat
टीबी का इलाज

By

Published : Oct 24, 2022, 12:19 PM IST

वाराणसी:काशी के रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल (Lal Bahadur Shastri Hospital) में टीबी के इलाज के लिए भर्ती कराया गया सोनभद्र जेल का बंदी लल्लू केवट भाग (Captive Lallu Kewat absconding) निकला. बंदी के फरार होने के बाद आनन-फानन में सोनभद्र के पुलिस कर्मियों ने वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के रामनगर थाने की पुलिस को सूचना दी है. सूचना मिलते ही सोनभद्र की पुलिस के साथ ही रामनगर थाने की पुलिस बंदी लल्लू केवट की तलाश में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, बंदी लल्लू केवट को लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल में बीती 21 अक्टूबर को टीबी के इलाज के लिए भर्ती कराया था. उसकी निगरानी के लिए सोनभद्र जिले के चार पुलिस कर्मी लगाए गए थे. रविवार की रात 12:30 के बाद निगरानी में लगे पुलिस कर्मियों को सोता देख बंदी लल्लू केवट हॉस्पिटल से भाग निकला. उसे बिस्तर पर न देख कर निगरानी में लगे पुलिस कर्मियों में हड़कंप मचा और उन्होंने अपने अफसरों के साथ ही रामनगर थाने की पुलिस को सूचना दी.

गौरतबल है कि, बंदी लल्लू केवट सोनभद्र जिले के चोपन थाना के नवतोलिया का रहने वाला है. वह अप्रैल 2020 से अपने बेटे की हत्या के आरोप में सोनभद्र के जिला कारागार में निरुद्ध था. उसे टीबी की बीमारी है. बीमारी के इलाज के लिए उसे दो महीने पहले सोनभद्र के जिला अस्पताल ले जाया गया था. वह जिला अस्पताल की पैथोलॉजी के पास जांच के लिए बैठा हुआ था. उसी दौरान वह अचानक गायब हो गया. उस वक्त पुलिस ने उसे सोनभद्र के बस स्टैंड के समीप से गिरफ्तार कर लिया था.

यह भी पढ़ें- स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा देह व्यापार, छापेमारी में पांच गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details