वाराणसी: जिला जेल में कैदी की मौत - जिला जेल में कैदी की मौत
14:05 May 27
उत्तर प्रदेश के वाराणसी के जिला जेल में एक कैदी की हार्ट अटैक से मौत हो गई. बता दें कि कैदी 376 के मामले में निरुद्ध था.
वाराणसी: चौकाघाट स्थित जिला जेल में बुधवार को सुबह 29 वर्षीय कैदी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि धारा 376 के मामले में जिला जेल में निरुद्ध राजस्थान के सीकर जिले के रहने वाले कैदी को बुधवार को सुबह हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. वहीं अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इस बारे में जिला जेल अधीक्षक पवन त्रिवेदी ने बताया कि राजस्थान के सीकर जिले के रहने वाले हेमंत सैनी 29 वर्ष की बुधवार सुबह अचानक से तबीयत खराब हुई. घबराहट के बाद उसके सीने में तेज दर्द था, जिसके बाद उसे डॉक्टरों ने चेक किया. इसके बाद उसे तत्काल अस्पताल भेजा गया, लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक 31 जनवरी को वाराणसी के आदमपुर थाने से दुष्कर्म के आरोप में जेल भेजा गया था. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मृतक के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है. जेल प्रशासन का कहना है कि प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से मौत का अनुमान है.
वहीं जिला प्रशासन ने पहले से ही जिला जेल में बंदियों की ज्यादा संख्या देखते हुए नए कैदियों को जगतपुर रोहनिया क्षेत्र में बनाए गए अस्थाई जेल में रखा जा रहा है ताकि जो भी लोग जेल में मौजूद है वह सुरक्षित रह सकें.