वाराणसी: पीएम मोदी के प्रधान सचिव प्रमोद कुमार मिश्र शहंशाहपुर स्थित अदाणी समूह द्वारा संचालित बायो कैम्पेस्ड प्लांट का निरीक्षण किया. इस अवसर पर उन्होंने प्लांट में वृक्षारोपण भी किया. वहीं, स्थानीय किसानों और ऑटो चालकों से प्लांट से मिलने वाले लाभ पर भी विस्तृत चर्चा की.
पीएम मोदी के प्रधान सचिव को वहां के किसानों ने बताया कि प्लांट से मिलने वाले खाद से जहां उनकी उर्वरकों पर निर्भरता कम हो गई है. वहीं गोबर बिक्री से आमदनी के स्रोत उपलब्ध हुए हैं. जिससे उन्हें धीर-धीरे लाभ मिल रहा है. इसके साथ ही आटो चालकों ने प्रधान सचिव को बताया कि गैस के उपयोग से उनके वाहनों का माईलेज 10 प्रतिशत बढ़ गया है. इससे उन्हें अधिक लाभ हो रहा है.
बता दें कि पीएम के प्रधान सचिव प्रमोद कुमार मिश्रा ने इसके पहले भारतीय सब्जी अनुसन्धान संस्थान संस्थान के 33वें स्थापनी दिवस के कार्यक्रम में शिरकत की थी. इसके साथ ही बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया था. जहां बाबा विश्वनाथ और मां गंगा से सुख-समृद्धि की कामना कर दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व विख्यात मां गंगा की आरती में शामिल हुए. इसके साथ ही उन्होंने वैदिक रीति रिवाज से मां गंगा का पूजन किया. दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की दिव्य आरती देख प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव मंत्र मुग्ध हो गए थे.