वाराणसी : जिले के श्री कच्चा बाबा इण्टर कॉलेज जाल्हूपुर के शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों ने प्रधानाचार्य पर मानसिक रूप से उत्पीड़ित करने का आरोप लगाया है. उत्पीड़न से व्यथित शिक्षक व कर्मियों ने शुक्रवार को पठन-पाठन बन्द कर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया.
दरअसल, ये मामला जिले के श्री कच्चा बाबा इण्टर कॉलेज जाल्हूपुर का है. शिक्षकों एवं कर्मियों का कहना है कि अभी तक उन लोगों को सितम्बर माह का वेतन नहीं मिला है, और न ही सैलरी स्लिप दी जा रही है कि वो लोग ऋण ले सकें. इसके अलावा शिक्षकों एवं कर्मियों का आरोप है कि प्रधानाचार्य अकारण नोटिस देकर धमकाते हैं. बैठक में बोलने तक नहीं देते हैं. इस तरह से लगातार विवश होने के बाद वे लोग आज चाक डाउन कर धरना प्रदर्शन के माध्यम से विरोध जता रहे हैं. शिक्षकों का कहना है कि उन लोगों ने निर्णय लिया है कि वो समस्याओं के निवारण और विद्यालय का शैक्षणिक माहौल सही रखने हेतु जिलाविद्यालय निरीक्षक महोदय से गुहार लगाएंगे.