उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गंगा दशहरा पर बनारस में होने वाले भव्य आयोजन पर प्रधानमंत्री ने भेजा खत, लिखा- गंगा की स्वच्छता के प्रयासों में तेजी लाने का लें संकल्प - etv bharat up news

आज पूरे देश में गंगा दशहरा का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है.काशी में गंगा दशहरा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी बनारस के सांसद होने के नाते आमंत्रण भेजा गया था. जिस पर उन्होंने पत्र भेजकर इस पूरे आयोजन के लिए संस्था को बधाई और धन्यवाद दिया है. प्रधानमंत्री ने अपने पत्र में लिखा है कि...

etv bharat
गंगा दशहरा पर बनारस में होने वाले भव्य आयोजन पर प्रधानमंत्री ने भेजा खत

By

Published : Jun 9, 2022, 5:05 PM IST

वाराणसी: आज पूरे देश में गंगा दशहरा का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. माता गंगा की पूजा पाठ के साथ गंगा में डुबकी लगाने के लिए लोगों का जनसैलाब लगातार गंगा घाटों पर पहुंच रहा है. पूरे दिन पूजा-पाठ के बाद अब शाम को मां गंगा की आराधना होगी. काशी में अलग-अलग आयोजन किए जाएंगे, जिसमें दशाश्वमेध घाट पर नियमित गंगा आरती करने वाली संस्था गंगा सेवा निधि की तरफ से गंगा दशहरा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र भेजकर इस आयोजन के लिए समिति को धन्यवाद दिया है और मां गंगा की अनवरत पूजा पाठ जारी रखते हुए इसमें तेजी लाने की बात भी कहीं है.

दरअसल मां गंगा के धरती पर अवतरण दिवस के रूप में गंगा दशहरा का पावन पर्व मनाया जाता है. इसे लेकर गंगा सेवा निधि की तरफ से आज भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी बनारस के सांसद होने के नाते आमंत्रण भेजा गया था. जिस पर उन्होंने पत्र भेजकर इस पूरे आयोजन के लिए संस्था को बधाई और धन्यवाद दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्र

इसे भी पढ़े-मोदी-योगी की तस्वीरों वाली पतंगों की डिमांड बढ़ी, गंगा दशहरा पर पतंगों से रंगबिरंगा हो गया आसमान

प्रधानमंत्री ने अपने पत्र में लिखा है कि, मां गंगा के धरती पर अवतरण दिवस गंगा दशहरा की सभी को अनंत शुभकामनाएं. इस पावन पर्व पर गंगा सेवा निधि वाराणसी द्वारा गंगा दशहरा महोत्सव के आयोजन के विषय में जानकर अत्यंत प्रसन्नता हुई है. भगवान शिव के बाल को सुशोभित करने वाली मां गंगा असंग जीवो के कष्टों का समन करती हैं ऐसी पुण्य सलिला मोक्षदायिनी मां गंगा को मेरा बारंबार प्रणाम है. मां गंगा भारत की समृद्ध संस्कृति और लोक आस्था की सनातन स्तोत्र हैं. पूजनीय गंगा की महत्ता असीमित है हम भाग्यशाली हैं कि हमें मां गंगा की धारा से सिंचित होने का अवसर मिला है. नमामि गंगे परियोजना के तहत गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने एवं गंगा संरक्षण की दिशा में अहम कदम उठाए गए हैं. जन भागीदारी और ऊर्जा संकल्पित प्रयासों से जीवनदायिनी गंगा की अविरल ता को सुनिश्चित करने की दिशा में हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. गंगा दशहरा के पावन अवसर पर हम मां गंगा की पूजा अर्चना के साथ इनकी सेवा और स्वच्छता के लिए अपने प्रयासों में और तेजी लाने का भी संकल्प लें मां गंगा हम सभी का कल्याण करें. इसी कामना के साथ महोत्सव के सफल आयोजन की हार्दिक शुभकामनाएं.

फिलहाल आज शाम को दशाश्वमेध घाट और शीतला घाट पर नियमित गंगा आरती की अलग-अलग संस्थाओं की ओर से भव्य आयोजन किए जा रहे हैं. जिसमें मां गंगा की भव्य गंगा आरती के अलावा विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी में पूजा संपन्न की जाएगी.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details