उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम नरेंद्र मोदी कल पहुंचेंगे वाराणसी, काशी को देंगे करोड़ों की सौगात

पीएम नरेंद्र मोदी 24 मार्च का वाराणसी पहुंच रहे हैं. इस मौके पर वह काशी को करोड़ों की सौगात देंगे. चलिए जानते हैं उनके इस दौरे से जुड़ी खास बातों के बारे में.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Mar 23, 2023, 7:15 PM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल अपने संसदीय क्षेत्र बनारस आ रहे हैं. पिछले साल 7 मार्च 2022 को प्रधानमंत्री ने बनारस को करोड़ो की सौगात दी थी और उसके बाद 2022 में ही प्रधानमंत्री का काशी तमिल संगमम कार्यक्रम में भी आगमन हुआ था. इस वर्ष पहली बार प्रधानमंत्री वाराणसी आ रहे हैं और अपने संसदीय क्षेत्र बनारस को लगभग 18 सौ करोड़ रुपए से ज्यादा की परियोजनाओं की सौगात देंगे. प्रधानमंत्री कुल 28 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है. प्रधानमंत्री का सुरक्षा घेरा बेहद मजबूत रहेगा और शहर के हर चौराहे को प्रधानमंत्री के आगमन के दृष्टिगत सजाया जा रहा है.

पीएम मोदी के आगमन को लेकर काशी में तैयारियां तेज.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह लगभग 10:00 बजे वाराणसी पहुंचेंगे. यहां पर दो कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. प्रधानमंत्री सबसे पहले रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर जाएंगे जहां पर वह विश्व टीवी दिवस के मौके पर आयोजित एक इंटरनेशनल सेमिनार में हिस्सा लेंगे और यहां से सीधे संपूर्णानंद यूनिवर्सिटी के मैदान में पहुंचेंगे. जहां पर जनसभा को संबोधित करेंगे और करोड़ों रुपए की परियोजनाओं की सौगात अपने संसदीय क्षेत्र बनारस को देंगे. प्रधानमंत्री आगमन को लेकर नगर निगम वाराणसी ने पूरी ताकत झोंक दी है. सब कुछ चमकाए जा रहे हैं. यहां तक की सड़क किनारे दिखाई देने वाली बिजली की तारों को हटाने का काम तेजी से किया जा रहा है. हर चौराहे को बड़े खूबसूरत तरीके से सजाया जा रहा है.

प्रधानमंत्री के आगमन के लिए कल सुबह 8:00 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचेंगे. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल वाराणसी पहुंच चुकी हैं. कल सुबह एयरपोर्ट पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री की अगवानी करेंगे और सीधे प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन पहुंचेगा. पुलिस लाइन पर बीजेपी कार्यकर्ता और शहर के गणमान्य लोग उनकी अगवानी करेंगे और इसके बाद वह सीधे सड़क मार्ग से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के लिए रवाना होंगे. प्रधानमंत्री जिन रास्तों से गुजरेंगे वहां सुबह 8:00 बजे से ही रूट डायवर्शन प्लान लागू कर दिया जाएगा. सुरक्षा व्यवस्था की बात की जाए तो प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती की जा रही है.

लगभग 35 हजार से ज्यादा पुलिस पैरामिलेट्री फोर्स के साथ लोकल इंटेलिजेंस और केंद्रीय खुफिया एजेंसी के जवानों ने पूरी सुरक्षा की कमान संभाल रखी है. बनारस की अगर बात की जाए तो लगभग 10,000 से ज्यादा कॉन्स्टेबल और हेड कांस्टेबल को प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए लगाया गया है. आसपास के लगभग 12 जिलों से बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों को बनारस में ड्यूटी पर तैनात किया गया है, जबकि लगभग 36 से ज्यादा आईपीएस अधिकारियों की तैनाती भी बनारस में प्रधानमंत्री के आगमन को दृष्टिगत रखते हुए की गई है. प्रधानमंत्री को लगभग 5 घंटे तक वाराणसी में रहना है.

पीएम यहां पर शिक्षा, हेल्थ, खेल, टेक्नोलॉजी से लेकर ग्रामीण विकास तक के 18 अरब के कुल 28 प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. कार्यक्रम के अंत में पीएम सर्किट हाउस के नए भवन में करेंगे लंच. नवरात्र के व्रत को देखते हुए पीएम के लंच में फलाहार का इंतजाम किया गया है. इसमें कुट्टू की खीर, पंचमेवे का हलवा, मखाने का सत्तू, खिचड़ी फल, दूध, नींबू पानी आदि शामिल है.


पीएम का काशी प्रोग्राम

1.पीएम 24 मार्च की सुबह 10 बजे बाबतपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेंगे.

2.एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे पीएम की अगवानी.

3. एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर द्वारा पुलिस लाइन और फिर वहां रोड के जरिए रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचेगे पीएम, यहां पर स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा टीबी दिवस पर आयोजित कॉन्फ्रेंस में करेंगे शिरकत.

4. पीएम मोदी मुख्य कार्यक्रम स्थल संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के ग्राउंड जाएंगे जहां से 18 अरब के कुल 28 प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे.

5. 644 करोड़ से बन रहे रोप-वे का मॉडल देखेंगे पीएम. 20 हजार लोगों के जनसभा को भी संबोधित करेंगे पीएम. मैदान में ही खेलो बनारस के विजेताओं का सम्मान एवं खिलाड़ियों से करेंगे संवाद.

6. अंत में सर्किट हाउस के नए निर्मित भवन में जाएंगे और वहां से पुलिस लाइन से हेलिकॉप्टर द्वारा एयरपोर्ट और वायुसेना के विमान से दिल्ली लौट जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः हिंदू राष्ट्र की दिशा में योगी आदित्यनाथ बढ़ा रहे कदम, जानिए राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details