उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी पहुंचने से पहले पीएम मोदी ने बताई ये खास बातें, 8 महीने बाद पहुंच रहे हैं काशी - वाराणसी ताजा खबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज यानी गुरुवार को अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में रहेंगे. वह कई परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. आठ महीने बाद अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आ रहे पीएम मोदी 15 सौ करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे. पीएम मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर अपनी इस यात्रा के बाबत जानकारी साझा की है.

वाराणसी पहुंचने से पहले ट्वीट कर पीएम मोदी ने बताई ये खास बातें
वाराणसी पहुंचने से पहले ट्वीट कर पीएम मोदी ने बताई ये खास बातें

By

Published : Jul 15, 2021, 6:46 AM IST

Updated : Jul 15, 2021, 6:52 AM IST

वाराणसी: पीएम मोदी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे (Pm Modi Varanasi Visit) पर रहेंगे. पीएम मोदी वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय सहयोग और सम्मेलन केंद्र 'रुद्राक्ष' का उद्घाटन करेंगे, जो प्राचीन शहर काशी की सांस्कृतिक समृद्धि की झलक प्रस्तुत करेगा. पीएम मोदी ने बुधवार को वाराणसी आने से पहले एक के बाद एक कई ट्वीट किए.

वाराणसी आने के एक दिन पहले पीएम मोदी ने बुधवार को काशी दौरे को लेकर एक के बाद एक कई ट्वीट किए. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा- 'कल 15 जुलाई को मैं काशी में 1500 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का उद्घाटन करने के लिए रहूंगा. ये कार्य काशी और पूर्वांचल के लोगों के लिए 'ईज ऑफ लिविंग' को आगे बढ़ाएंगे'

कन्वेंशन सेंटर 'रुद्राक्ष' का करेंगे उद्घाटन
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे वाराणसी में एक कन्वेंशन सेंटर 'रुद्राक्ष' का उद्घाटन करने में खुशी हो रही है. जापानी सहायता से बना यह अत्याधुनिक केंद्र वाराणसी को सम्मेलनों के लिए एक आकर्षक केंद्र बना देगा और इस प्रकार शहर में अधिक पर्यटकों और व्यापारियों को आकर्षित करेगा.

इंट्रीग्रेटेड पैक हाउस की रखेंगे आधारशिला
पीएम मोदी ने आगे ट्वीट कर कहा कि काशी के लिए हमारा विजन आने वाली पीढ़ियों के लिए गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचे का निर्माण करना है. इसी भावना से सिपेट(CIPET), जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण परियोजनाओं और करखियांव में आम के साथ-साथ सब्जियों के लिए इंट्रीग्रेटेड पैक हाउस की आधारशिला रखेंगे.

इन परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि काशी में जिन प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा, उनमें गोदौलिया में मल्टी लेवल पार्किंग, पर्यटन विकास के लिए रो-रो वेसल्स, वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर तीन लेन का फ्लाईओवर ब्रिज शामिल हैं.

बीएचयू अस्पताल में 100 बेड के एमसीएच विंग का उद्घाटन
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े स्तर पर काम किया है. इन्हीं प्रयासों के तहत बीएचयू अस्पताल में 100 बेड के एमसीएच विंग का उद्घाटन किया जाएगा. यह परियोजना काशी और आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा को आसानी से सुलभ बनाएगी.

गौरतलब है कि पीएम मोदी सुबह लगभग साढ़े 10 बजे के आसपास वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे (Pm Modi Varanasi Visit) के मद्देनजर प्रशासन द्वारा शहर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जहां यातायात दबाव की समस्या से निजात के लिए वाराणसी यातायात पुलिस कमिश्नरेट ने चौकाघाट, तेलियाबाग, मरीमाई, मलदहिया चौराहा, सिगरा थाना, साजन तिराहा, बीएचयू मार्ग पर रूट डायवर्ट (Route Diversion) कर दिया है.

Last Updated : Jul 15, 2021, 6:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details