उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

PM Modi अपने संसदीय क्षेत्र को आज देंगे सौर ऊर्जा परियोजना की सौगात, अब जलकल विभाग भी बेचेगा बिजली - solar energy project

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ससंदीय क्षेत्र के एकदिवसीय दौर पर पहुंचे हैं. इस दौरान पीएम काशी 1780 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे. इनमें सौर उर्जा परियोजना भी शामिल है. जिससे जलकल विभाग का करीब 30 प्रतिशत बिजली का बिल कम हो जाएगा.

PM Narendra Modi Varanasi
PM Narendra Modi Varanasi

By

Published : Mar 24, 2023, 10:43 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित की गई अस्सी घाट की आरती

वाराणसी:काशी में जलकल विभाग जल वितरण के साथ ही अब बिजली उत्पादन भी करेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शुक्रवार को सौर ऊर्जा परियोजना का उद्घाटन करेंगे. इससे जलकल विभाग प्रतिदिन 2 मेगावाट बिजली का उत्पादन करेगा, जिससे इनका बिजली का बिल 30 प्रतिशत तक कम हो जाएगा. इस परियोजना की लागत 17.24 करोड़ रुपए है. इसके अलावा प्रधानमंत्री काशी की पौराणिक मान्यता वाली 3 अंतर्गृही यात्रा के पथ के पुनर्विकास का लोकार्पण भी करेंगे. नवरात्रि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन सुविधाओं से जुड़ी करीब 1780 करोड़ की 28 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

जल निगम के अधिशासी अभियंता शहरोज दोस्त ने बताया कि इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत 17.24 करोड़ रुपए हैं. इसमें 14,400 स्क्वायर मीटर में करीब 3700 से अधिक सोलर पैनल लगाए गए हैं. इसमें 40 सोलर ट्री हैं. एक सोलर ट्री पर 10 सोलर पैनल लगे होंगे. यहां सौर ऊर्जा से कुल 2 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा. सोलर पैनल से प्रतिदिन औसतन 9000 यूनिट बिजली पैदा होगी, जिसकी कीमत लगभग 72,000 होगा, जो ग्रिड में जाने के बाद विभाग के नियमानुसार बिल का एडजस्टमेंट करेगा. उन्होंने बताया कि सोलर ऊर्जा पर किया जा रहा खर्च, 6 से 7 सालों में निकल आएगा.

काशी की पौराणिक मान्यता वाली 3 अंतर्गृही यात्रा के पथ पुनर्विकास का भी होगा लोकार्पण

वहीं, काशी में दर्शन के साथ ही धार्मिक यात्राओं की पौराणिक मान्यता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे ही 3 अंतर्गृही यात्रा पथ के पुनर्विकास का उद्घाटन भी करेंगे. भगवान शंकर के त्रिशूल के आकार के अनुरूप काशी तीन खंडों में बसी है. इसे विशेश्वर खंड, केदारेश्वर खंड और ओंकारेश्वर खंड के नाम से जाना जाता है. 3 खंडों में पौराणिक महत्व वाले करीब 301 मंदिर मौजूद हैं. सनातन धर्म को मानने वाले इन तीनों खंडों की अंतरगृही परिक्रमा करते हैं. ऐसी मान्यता है की इस यात्रा से विशेष पुण्य फल प्राप्त होता है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार तीनों अंतरगृही यात्राओं में पड़ने वाले देवस्थलों और मंदिर परिसर का 3.08 करोड़ में जीर्णोद्धार करा दिया है. इन मार्गों में मौजूद मंदिरों पर लिखे गए नाम के साथ ही क्यूआर कोड भी है, जिससे मंदिर की संपूर्ण जानकारी मिल सकती है.

वहीं, पीएम के इस दौरे को लेकर वाराणसी की जनता में भी काफी उत्साह है. गुरूवार को अस्सी घाट पर होने वाली गंगा आरती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित रही. यहां बकायदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को रख करके गंगा आरती की गई और उनके दीर्घायु होने की कामना की गई. जय मां गंगा सेवा समिति के निर्देशन में इसका आयोजन किया गया. जिसमें 7 अर्चकों ने गंगा आरती की और मां गंगा से प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य की कामना की. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे. आयोजक विकास पांडे ने बताया कि पीएम मोदी काशी के सांसद हैं और उनका यहां आना काशीवासियों के लिए खुशियों की सौगात जैसा होता है.

ये भी पढ़ेंःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आएंगे वाराणसी, अपने संसदीय क्षेत्र को देंगे 1780 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

ABOUT THE AUTHOR

...view details