उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अपने जन्मदिन पर 42वीं बार काशी में आएंगे पीएम मोदी!, करोड़ों की योजनाओं की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन पर वाराणसी दौरे पर आ सकते हैं. हालांकि अभी तय नहीं है, फिर भी जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है.

Pm Modi visit Varanasi
Pm Modi visit Varanasi

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 3, 2023, 10:55 PM IST

वाराणसीःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ सकते हैं. उनका यह दौरा सितंबर महीने में प्रस्तावित है. हालांकि अभी उनके आने की तारीख तय नहीं हो सकी है. अनुमान है कि वह 17 सितंबर को वाराणसी आ सकते हैं. ऐसे में पीएम के आने की तैयारी को लेकर प्रशासन ने तेजी दिखानी शुरू कर दी है. प्रशासन की तरफ से सरकार को 110.99 करोड़ की योजनाओं के प्रस्ताव भेजे गए हैं. वहीं वाराणसी में पहले से चल रही योजनाओं-परियोजनाओं की स्थिति की जांच की जा रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जब भी आते हैं, तो यहां की जनता को करोड़ों की परियोजनाओं की सौगात देकर जाते हैं. प्रधानमंत्री का वाराणसी का यह 42वां दौरा होगा. इससे पहले वह 41 बार वाराणसी दौरे पर आ चुके हैं. उनका अगला दौरा सितंबर माह में ही प्रस्तावित है. हालांकि इसकी तारीख तय नहीं है. अनुमान है कि प्रधानमंत्री अपने जन्मदिन पर 17 सितंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ सकते है. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को होता है.

योजनाओं-परियोजनाओं की जांच-पड़ताल
वाराणसी के सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले वाराणसी प्रशासन यहां पर चल रही शासन की तरफ से परियोजनाओं की जांच-पड़ताल कर रही है. अधूरे कार्यों को समय रहत पूरा किया जाएगा. वहीं जिन कार्यों की तिथि नजदीक आ गई है, उन्हें तेजी से बढ़ाया जा सकता है. वहीं दूसरी ओर प्रशासन ने 110.99 करोड़ की योजनाओं के प्रस्ताव को स्वीकृति के लिए शासन के पास भेजा है. प्रधानमंत्री अपने जन्मदिन के मौके पर वाराणसी में सड़कों, नमो घाट पर विकास कार्यों समेत कई परियोजनाओं की सौगात दे सकते हैं.

करोड़ों की योजनाओं का होगा शिलान्यास-लोकार्पण
सारनाथ धमेख स्तूप के पास अंतररारष्ट्रीय उत्सव क्षेत्र (1.80 करोड़), सारनाथ क्षेत्र के मुनारी में पार्किंग का निर्माण (0.94 करोड़), सारनाथ स्थित सारंगनाथ मंदिर में पर्यटन विकास कार्य (3.50 करोड़), राजकीय महिला आश्रय गृह, रामनगर (16.82 करोड़), छित्तपुर-टिकरी मार्ग का चौड़ीकरण और पुनरुद्धार (14 करोड़), बीएचयू-सीर गेट मार्ग का चौड़ीकरण और पुनरुद्धार (3 करोड़), सीर गोवर्धन राष्ट्रीय राजमार्ग तक सड़क निर्माण (2.29 करोड़), सीर गोवर्धन में बाउंड्री वाल और पार्क का निर्माण (0.58 करोड़), लड़कों के लिए राजकीय बाल गृह (7.89 करोड़), कंपोजिट रीजनल सेंटर का निर्माण (20 करोड़), राजकीय दत्तक ग्रहण गृह एजेंसी (15.27 करोड़), निराश्रित विधवाओं और वृद्ध महिलाओं के लिए आश्रय गृह (15.03 करोड़) और राजकीय संप्रेक्षण गृह, रामनगर (9.87 करोड़) की परियोजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास की तैयारियां शुरू हो गई है.

2014 के बाद से 42वीं बार काशी का दौरा
प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से साल 2014 में लोकसभा चुनाव जीतने के बाद लगातार यहां का दौरा कर रहे हैं. यहां से जीत दर्ज करने के बाद उन्होंने काशी के विकास के लिए लगातार काम किए हैं. यही वजह है कि उनका लगाव वाराणसी के प्रति दिखाई देता है और वे हर साल यहां पर योजनाओं को लेकर आते रहते हैं. बीते 9 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुल 41 दौरे वाराणसी के किए हैं. इस दौरान उन्होंने हजारों करोड़ की योजनाओं औ परियोजनाओं का तोहफा वाराणसी के लोगों को दिया है. पीएम मोदी ने वाराणसी की धरती से उत्तर प्रदेश और देश में चल रही कई योजनाओं का उद्घाटन भी किया था. ऐसे में इस बार भी उम्मीद है कि वह काशी को कोई बड़ी सौगात दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details