वाराणसी:जनपद के जिलाधिकारी एस. राजलिंगम (District Magistrate S Rajalingam) ने सोमवार को प्राथमिक विद्यालय सिकरौल (Primary School Sikraul) नंबर 1 नगर क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान शिक्षामित्र, आंगनबाड़ी, सहायिका कुल 4 लोग बिना सूचना अनुपस्थित मिलने पर उन्होंने शिक्षामित्र पुष्पा राय, आंगनबाड़ी कार्यकत्री बीना देवी, ममता चौबे और सहायिका पिंकी यादव के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए है.
जिलाधिकारी ने विद्यालय में साफ सफाई न होने पर काफी नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने बच्चों से सवाल-जवाब कर शिक्षा की गुणवत्ता परखी और बच्चों के जवाबों से संतुष्ट दिखे. मौके पर 103 बच्चों में से 45 बच्चे उपस्थित पाए गए. इसके अलावा डीबीटी के तहत 12 बच्चों को पैसे नहीं मिलने से डीएम ने काफी नाराजगी व्यक्त की है.