उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

DM के औचक निरीक्षण से खुली पोल, अनुपस्थित मिले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

वाराणसी में प्राथमिक विद्यालय सिकरौल नंबर 1 नगर क्षेत्र का डीएम ने निरीक्षण किया. इस दौरान 4 कर्मचारियों को बर्खास्त करने के निर्देश दिए हैं.

जिलाधिकारी एस. राजलिंगम
जिलाधिकारी एस. राजलिंगम

By

Published : Dec 5, 2022, 2:20 PM IST

वाराणसी:जनपद के जिलाधिकारी एस. राजलिंगम (District Magistrate S Rajalingam) ने सोमवार को प्राथमिक विद्यालय सिकरौल (Primary School Sikraul) नंबर 1 नगर क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान शिक्षामित्र, आंगनबाड़ी, सहायिका कुल 4 लोग बिना सूचना अनुपस्थित मिलने पर उन्होंने शिक्षामित्र पुष्पा राय, आंगनबाड़ी कार्यकत्री बीना देवी, ममता चौबे और सहायिका पिंकी यादव के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए है.

जिलाधिकारी ने विद्यालय में साफ सफाई न होने पर काफी नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने बच्चों से सवाल-जवाब कर शिक्षा की गुणवत्ता परखी और बच्चों के जवाबों से संतुष्ट दिखे. मौके पर 103 बच्चों में से 45 बच्चे उपस्थित पाए गए. इसके अलावा डीबीटी के तहत 12 बच्चों को पैसे नहीं मिलने से डीएम ने काफी नाराजगी व्यक्त की है.

डीएम ने कहा कि, प्राथमिक स्तर से बेहतर शिक्षा मिलने से बच्चे भविष्य में अच्छा करेंगे. इसलिए शिक्षा का स्तर बेहतर बनाया जाना चाहिए. हर समस्या का निराकरण कराकर बेहतर पठन-पाठन का माहौल बनाया जाए. सभी अध्यापक समय से विद्यालय आएं और अपने दायित्व का निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ करें. उन्होंने कहा कि बच्चों के अभिभावकों से भी हमेशा संपर्क बनाए रखें. बच्चों की पढ़ाई को लेकर उन्हें भी प्रेरित करते रहें. साथ ही जो बच्चे स्कूल नहीं आ रहे उनका कारण पता करें.

यह भी पढ़ें-वाराणसी में विहिप का ऐलान, लाठी, नानचाकू, कुंगफू और तलवार चलाने का देगी प्रशिक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details