उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Petrol-Diesel के बढ़े दाम तो सपा ने इस तरह किया सरकार का घेराव.. - ईटीवी भारत यूपी न्यूज

वाराणसी में पेट्रोल और डीजल के दाम 80 पैसे बढ़ गए हैं. इसे लेकर समाजवादी पार्टी ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने पेट्रोल भरवाकर 101 का लिफाफा पेट्रोल कर्मी को सौंपा.

etv bharat
Petrol-Diesel के बढ़े दाम

By

Published : Mar 27, 2022, 9:16 PM IST

वाराणसी. देश में महंगाई बढ़ती जा रही है. रविवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में फिर बढ़ोतरी हुई. वाराणसी में पेट्रोल और डीजल के दाम 80 पैसे बढ़ गए. समाजवादी पार्टी ने इसे लेकर सरकार पर निशाना साधा. काशी में समाजवादी पार्टी के नेता रविकात विश्वकर्मा ने पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाया. अनोखे अंदाज में पैसे के रूप में ₹101 का लिफाफा पेट्रोल कर्मी को दिया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Petrol-Diesel के बढ़े दाम तो सपा ने इस तरह किया सरकार का घेराव..

वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह सपा नेता रविकांत विश्वकर्मा पेट्रोल भरवाकर ₹101 का लिफाफा पेट्रोल कर्मी को दे रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें- सुल्तानपुर: दो पड़ोसियों के झगड़े में ताले में बंद हुए भगवान राम और मां जानकी

वहीं सपा नेता रविकांत विश्वकर्मा ने बताया कि लगातार पेट्रोल के दाम बढ़ रहे है. इसकी वजह से जनता डरी हुई है. इसीलिए आज उन्होंने अपनी स्कूटी में ₹101 का पेट्रोल भरवाया और पैसे की जगह ₹101 का लिफाफा दिया ताकि हमें डर न लगे. साथ ही महंगाई का आभास भी न हो.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details