वाराणसी:ध्वनि प्रदूषण को कंट्रोल में करने के लिए शासन स्तर पर कई प्रयास किए जा रहे हैं. इस क्रम में सड़कों पर दौड़ने वाली रोडवेज बसों में लगने वाले प्रेशर हॉर्न हटाए जाने के निर्देश जारी हुए हैं. इन निर्देशों के जारी होने के बाद यूपी के अलग-अलग जिलों में बसों से हॉर्न हटाए जाने की कार्रवाई की जा रही है. जिले में भी यह कार्रवाई शुरू हो चुकी है.
600 बसों से हटेंगे प्रेशर हॉर्न
दरअसल वाराणसी परिक्षेत्र में वाराणसी-जौनपुर के अलावा कई अन्य जिले भी शामिल हैं. इसलिए यहां पर कुल मिलाकर लगभग 600 से ज्यादा बसें संचालित हो रही हैं. इस बारे में वाराणसी परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक एसके राय का कहना है कि रोडवेज बसों से प्रेशर हॉर्न हटाए जाने के निर्देश मुख्यालय से जारी हुए हैं. इसे पालन करते हुए सभी बसों से प्रेशर हॉर्न हटाए जाने के निर्देश लोकल स्तर पर भी जारी कर दिए गए हैं.
कम होगा ध्वनि प्रदूषण
एसके राय ने कहा कि एनसीआर रुट पर जाने वाली बसों में प्रेशर हॉर्न तुरंत हटाए जाने को कहा गया था. इसे शत-प्रतिशत पूरा कर लिया गया है. बाकी जिलों में जाने वाली बसों से भी प्रेशर हार्न हटाए जाने की कार्रवाई की जा रही है. एसके राय ने कहा कि ये ध्वनि प्रदूषण को रोकने के साथ ही पब्लिक को राहत देने के उद्देश्य से उठाया गया कदम है. इसका उद्देश्य यह है कि सड़कों पर खास तौर पर शहरी क्षेत्र में चलने वाली सिटी बसों में लगने वाले प्रेशर हॉर्न हटाया जा सकें. साथ ही लोगों को कान फाड़ू शोर से राहत मिल सके.