उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Akhilesh Yadav: अखिलेश ने बाबा विश्वनाथ का किया दर्शन, कहा-बीजेपी को तो इस समय अपने दोस्तों के साथ खड़े होना चाहिए - Akhilesh Yadav IN VARANASI

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव बनारस दौरे के दूसरे दिन काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. विश्वनाथ धाम में विधिवत षोडशोपचार के दर्शन पूजन के बाद उन्होंने कहा कि विश्वनाथ धाम के निर्माण की पूरी कार्ययोजना सपा सरकार में बनी थी.

Akhilesh Yadav
अखिलेश यादव ने बाबा विश्वनाथ का किया दर्शन

By

Published : Feb 10, 2023, 3:46 PM IST

काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचे अखिलेश यादव

वाराणसी: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव वाराणसी के दौरे पर है. अपने दौरे के दूसरे दिन अखिलेश यादव ने शुक्रवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन किया. मौके पर भारी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं भी मौजूद रहे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के बनने के सबसे पहला फैसला जब लिया गया तब प्रदेश सपा की सरकार थी. मकान अधिग्रहण की शुरूआत भी उन्ही के सरकार में हुई. अखिलेश यादव ने इस दौरान अडाणी को लेकर भी भाजपा पर निशाना साधा.

काशी विश्वनाथ मंदिर में पहुंचे अखिलेश यादव.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी को तो इस समय अपने दोस्तों के साथ खड़े होना चाहिए. तभी तो भैया गाना गा पाएंगे, यह दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे. दोस्ती की जोड़ियों के तमाम गाने अगर बीजेपी को गाने हैं तो आज अपने दोस्त के साथ उन्हें खड़ा रहना होगा, क्योंकि उनका पैसा डूबने से उन्हें नहीं बल्कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और एलआईसी को नुकसान होगा. जिससे जनता का पैसा बर्बाद होगा. इसलिए सरकार को जवाब देना चाहिए ताकि दोस्ती बनी रहे.

अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोगों से बड़ा झूठा और नकलची कोई नहीं है. वह खुद दूसरों की नकल करते हैं और कहते हैं वह हमारी नकल कर रहे हैं. वहीं, लखनऊ का नाम बदलने को लेकर चल चर्चा पर उन्होंने कहा कि ये लोग फर्जी हैं और फर्जी बातें करते हैं. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बजट में अटल जी के गांव के लिए एक रुपये का प्रावधान नहीं किया गया, जो बीजेपी की शान थे. आज उनके नाम पर सिर्फ स्टेडियम को नाम देकर खानापूर्ति की गई. उनके नाम के साथ खिलवाड़ करने का काम बीजेपी कर रही है. जो समाजवादी सरकार में काम हुए उसे बीजेपी अपना नाम दे रही है.

अखिलेश यादव काशी विश्वनाथ मंदिर में किया पूजन.

वहीं, नमामि गंगे परियोजना को लेकर सपा अध्यक्ष ने कहा कि वह फेल हो गई. नवयुवक बेरोजगार हो रहे हैं, महंगाई तेजी से बढ़ रही है. लेकिन भाजपा सिर्फ और सिर्फ अपनी ब्रांडिंग कर रही है. लखनऊ में हो रहे ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर कहा कि योगी सरकार 20 लाख करोड़ के निवेश की बात कर रही है. मैं भी भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना करता हूं कि योगी की 20 लाख करोड़ों रुपये के निवेश का सपना पूरा हो सके. उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ जुमलेबाजी कर रही है.

ये भी पढ़ेंःPM Modi की पंसदीदा दुकान पर चाय पीने पहुंचे अखिलेश यादव, चाय वाला बोला- मोदी है तो मुमकिन है

ABOUT THE AUTHOR

...view details