वाराणसी: मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रूपन इन दिनों भारत दौरे पर हैं. वे भारत अपने निजी कार्यों की वजह से आए हैं. इसके पहले उन्होंने गया में दर्शन पूजन के साथ अपने पूर्वजों का पिंडदान किया था. गुरुवार को वे धर्मनगरी वाराणसी पहुंचे. यहां वह बहुत ही भक्ति भाव में लीन दिखाई दिए. पत्नी और अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पृथ्वीराज सिंह रूपन ने सबसे पहले विधिवत काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया. इसके बाद दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होकर अपने आपको धन्य बताया.
मॉरीशस के राष्ट्रपति दोपहर बाद वाराणसी पहुंचे थे. कैंटोनमेंट स्थित एक होटल में कुछ देर आराम करने के बाद शाम को सीधे काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे. मंदिर में उन्होंने बाबा का अभिषेक करने के साथ ही विधि विधान से पूजन किया. इसके बाद दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि की तरफ से कराई जाने वाली नियमित गंगा आरती में शामिल हुए. उन्होंने गंगा पूजन करने के साथ मां गंगा की आरती भी उतारी. उन्होंने गंगा की भव्य आरती देखकर सराहना की. उन्होंने कहा कि गंगा जी ने हमें बुलाया है.