वाराणसी: महाराष्ट्र के सपा अध्यक्ष और विधायक अबू आसिम आजमी ने वाराणसी में कहा था कि सपा की 400 सीटें आएंगी. इसके जवाब में भारतीय जनता पार्टी काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने तंज कसते हुए कहा कि वो 3 सीट छोड़ क्यों रहे हैं वो भी लें ले, उनकी जमानत जब्त हो जाएगी.
परिवार की राजनीति, भ्रष्टाचार की राजनीति, गुंडा माफियाओं की राजनीति अब उत्तर प्रदेश में नहीं चलने वाली है. उत्तर प्रदेश की पहचान बदल गई है. उत्तर प्रदेश अब राम मंदिर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर व विकास के लिए अब पहचाना जाता है. इज़ ऑफ बिजनेस डूइंग में आज उत्तर प्रदेश दूसरे नम्बर पर है. सपा व बसपा के शासन काल मे यह 16 वें व 14 वें नम्बर पर हुआ करता था.
आज उत्तर प्रदेश में जो गुंडा है, जो माफिया है.वो या तो उत्तर प्रदेश छोड़ देता है या जेल में होता है. यहां पर किसी परिवार की राजनीति नहीं चलने वाली है. उत्तर प्रदेश के विकास का जो क्रम है. जो कहा जाता था कि उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य है. पिछड़ा राज्य है. आज चीजें परिवर्तित हैं. उत्तर प्रदेश की पहचान आज विकास के लिए की जानी जाती है.
वहीं प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किसानों के हित में लिए गए फैसले पर काशी क्षेत्र अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री का चिंतन भारत के समग्र विकास का चिंतन है. उन्होंने किसानों के एक व्यापक हित की बात सोचकर एक कानून दिया था, लेकिन कुछ लोगों के समझ में वो बात नहीं आई, तो मां भारती के लिए प्रधानमंत्री ने तीनों कानूनों को रिपिल करने का फैसला लिया.