उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में 'मिशन सेवा शिक्षा' के तहत 'प्रेरणा रथ' रवाना - प्रेरणा रथ'रवाना

यूपी के वाराणसी जिले में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने 'मिशन सेवा शिक्षा' के तहत 'प्रेरणा रथ' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिलाधिकारी ने छात्रों में लर्निंग एक्टिविटी के विकास के लिए एक कैलेंडर जारी करने की बात कही है.

वाराणसी में 'मिशन सेवा शिक्षा' के तहत 'प्रेरणा रथ' रवाना
वाराणसी में 'मिशन सेवा शिक्षावाराणसी में 'मिशन सेवा शिक्षा' के तहत 'प्रेरणा रथ' रवाना' के तहत 'प्रेरणा रथ' रवाना

By

Published : Oct 20, 2020, 9:27 AM IST

वाराणसी:जिले में 'मिशन सेवा शिक्षा' के अंतर्गत 'प्रेरणा रथ' को हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने रवाना किया. इसके साथ ही सोमवार को डीएम कौशल राज शर्मा ने कैम्प कार्यालय पर शिक्षा विभाग की जिला परियोजना समिति की बैठक की.

पढ़ाई की गुणवत्ता को बढ़ाया जाए

जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग को सेवापुरी में स्थित पांच माध्यमिक स्कूलों के भवन, कक्षाओं और शौचालयों के फोटो उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया. इस बैठक में स्कूलों की गुणवत्ता पर जोर देने पर बल दिया गया. वहीं बैठक में शामिल जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी विद्यालयों को अच्छी स्थिति में बताया.

दिव्यांग छात्रों के स्पेशल एजुकेटर

बैठक में दिव्यांगों की शिक्षा पर विशेष वार्ता की गयी. जिलाधिकारी ने दिव्यांग छात्रों के लिए स्पेशल एजुकेटर की व्यवस्था कराने की बात कही. इसके साथ ही बच्चों की विज्ञान के क्षेत्र में रुचि बढ़ाने के लिए पूर्व नियोजित विज्ञान प्रदर्शनी पर चर्चा की.

'छात्रों और अभिभावकों के लिए जारी हो कैलेंडर'

जिलाधिकारी ने छात्रों में लर्निंग एक्टिविटी के विकास के लिए एक कैलेंडर जारी करने की बात कही, जिसके माध्यम से अभिभावक प्रतिदिन अपने बच्चों को समय सारणी के अनुसार लर्निंग एक्टिविटी करा सकें.


बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए निर्देश

बैठक में जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को गठित टास्क फोर्स के द्वारा विद्यालयों का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने विद्यालयों के लिए रसोइयों के लिए ऐप्रन, ग्लव्स और सैनिटाइजर का वितरण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details